आईपीएल : क्रिकेट से पहले फुटबॉल खेले खिलाड़ी

-विराट कोहली ने साथियों संग किया अभ्यास

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होने के बाद सभी टीमों ने प्रैक्टिस तेज कर दी है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से रोमांचक मुकाबले शुरू हो जाएंगे। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीअी) के खिलाड़ी भी अभ्यास में जुट गए हैं। टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अभ्यास सत्र में भाग लिया। आरसीबी ने अभ्यास सत्र के दौरान मैदान पर फुटबॉल मैच खेला। ऐसे में कप्तान कोहली गोल करते नजर आए। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह साथी खिलाडिय़ों के साथ फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं। कोहली गोल करने के बाद जश्न भी मनाते दिख रहे हैं। तस्वीर में उनके अलावा युजवेंद्र चहल भी दिख रहे हैं। विराट कोहली ने फोटो शेयर कर फुटबॉल और स्माइलिंग इमोजी शेयर किए। साथ आरसीबी को टैग किया। उनके इस पोस्ट को बड़ी संख्या में लाइक्स मिल चुके हैं। 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट और कई कमेंट्स आ चुके हैं। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अब तक एक भी आईपीएल टाइटल नहीं जीत सकी है। आरसीबी ने इस बार कुछ परिवर्तन किए हैं। ऐसे में फैंस की टीम पर नजर है। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण आईपीएल टूर्नामेंट इस बार यूएई में होने जा रहा है। टूर्नामेंट आरंभ होने से पहले कुछ खिलाड़ी कोरोना की चपेट में भी आ चुके हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला लिया है। आईपीएल में सीमित ओवरों के मैच का अलग रोमांच होता है। रोमांच को और बढ़ाने के लिए अबकी बार एक दिन में 2 मैच कराने का निर्णय लिया गया है।