बाहुबली अतीक अहमद की एक और इमारत ध्वस्त

-पॉश कॉलोनी में विकास प्राधिकरण की कार्रवाई

उदय भूमि ब्यूरो
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में सरकार ने पूर्व सांसद अतीक अहमद को एक बार फिर झटका दे डाला है। अतीक की एक ओर अवैध इमारत पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया। जरा सी देर में यह इमारत जमींदोज हो गई। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा। बाहुबली नेता अतीक अहमद की अवैध एवं बेनामी संपत्तियों पर सरकार की टेड़ी नजर है। बीते शनिवार को भी अतीक की 2 संपत्तियों को ध्वस्त किया गया था। शहर के सबसे पॉश सिविल लाइंस में नवाब यूसुफ रोड पर अतीक ने अवैध कब्जा कर इमारत का निर्माण कराया था। सरकारी भूमि पर कई साल से अवैध कब्जा था। वहां रेस्टोरेंट संचालक को गोदाम बनाने के लिए दे दिया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक 500 वर्ग गज़ की इस भूमि की कीमत कई करोड़ रुपए है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम  सोमवार को नवाब युसूफ रोड पर पहुंची। ऐसे में अवैध इमारत को ध्वस्त करा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अतीक अहमद इस भूमि को फ्री होल्ड कराना चाहता था। इस बावत आवेदन किया गया था, मगर डीएम ने आवेदन को निरस्त कर दिया था। बाहुबली अतीक और उसके गुर्गों के खिलाफ जबरन कुछ भवनों पर कब्जा करने की भी शिकायत मिली थीं। पुलिस अब तक अतीक अहमद की 7 संपत्तियों को जब्त कर चुकी है। इन संपत्तियों की कीमत पचास से साठ करोड़ रुपए आंकी गई है। किसी समय में अतीक ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर गैरकानूनी तरीके से इन संपत्तियों पर कब्जा कर लिया था। योगी सरकार ने इस पूर्व बाहुबली सांसद को आईना दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।