ड्रैगन का ड्रामा : भारत की सीमा के पास युद्धाभ्यास

-दबाव बनाने के लिए चीन की नई चाल

पेइचिंग। भारत को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए चीन अब युद्धाभ्यास का ड्रामा कर रहा है। भारत से सटी सीमा पर ड्रैगन का युद्धाभ्यास चल रहा है। इसमें एक हजार सैनिक भाग ले रहे हैं। भारत के सख्त रूख के बावजूद चीन की चालबाजी रूक नहीं पाई है। पूर्वी लद्दाख में वह शांति व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। रूस की राजधानी मास्को में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में कुछ दिन पहले भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच सीमा विवाद पर लंबी बातचीत हुई थी। इस बैठक के बाद चीन के विदेश मंत्री के तेवर तल्ख नजर आए थे। हालांकि भारत के विदेश मंत्री ने भी अपने चीनी समकक्ष को माकूल जवाब देने में देर नहीं की थी। फिलहाल भारत से सटी सीमा के पास युद्धाभ्यास कर ड्रैगन अपनी ताकत का अहसास कराने की कोशिश कर रहा है। चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन के मुताबिक पश्चिमोत्तर चीन में जारी इस लाइव फायर ड्रिल में एक हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। इन सैनिकों को चीन ने रेलवे लाइन के जरिए लद्दाख सीमा के पास तक पहुंचाया है। लाइव फायर ड्रिल में तोपों, टैंकों और मिसाइलों का इस्तेमाल हो रहा है। सीजीटीएन के न्यूज प्रोड्यूसर शेन शी वेई ने इसका वीडियो ट्वीट कर लिखा…कृपया इंतजार करिए और देखिए। चीन ने युद्धाभ्यास का कदम ऐसे वक्त पर उठाया है जब भारतीय सैनिकों ने उसे जोरदार झटका देकर पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे पर स्थित ऊंचाई वाली चोटियों पर कब्जा कर लिया है। अमेरिका भी निरंतर चीन की बेजां हरकतों का विरोध कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन-भारत के बीच विवाद का निपटारा कराने को मध्यस्थता की पेशकश तक की है।