स्वास्थ्य मंत्री से भाजपा नेता राकेश मिश्र की मुलाकात

हटनी स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण न होने का उठाया मुद्दा

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश मिश्र ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात की। जनपद मधुबनी के हटनी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन का निर्माण न होने के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस प्रकरण में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश मिश्र के मुताबिक जनपद मधुबनी के फुलपरास अनुमंडल के घोघरडीहा प्रखंड के अंतर्गत हटनी गांव आता है। हटनी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना होनी है। बीएमएसआईसीएल ने विगत 8 जनवरी 2020 को एचएससी हटनी के निर्माण कार्य के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया था। तदुपरांत जिला प्रशासन मधुबनी ने 11 जून 2021 को आदेश जारी कर स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए जमीन भी अतिक्रमण मुक्त कराकर विभाग को हस्तांतरित कर दी थी।

इसके बावजूद अब तक भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। राकेश मिश्र ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इस विषय में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण होने से आस-पास के ग्रामीणों को काफी राहत मिल सकेगी। लिहाजा इस योजना पर जल्द से जल्द काम आरंभ कराया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने इस संदर्भ में समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सूबे की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।