अवैध निर्माण पर जीडीए लगाएगा प्रभावी अंकुश: सुशील कुमार चौबे

-रोस्टर के जरिए व्यापक स्तर पर की जाएगी कार्रवाई

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर अब जीडीए प्रवर्तन दस्ता ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी है। जीडीए सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माण को रोकने के लिए रोस्टर जारी करते हुए प्रवर्तन प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं। जीडीए ने अवैध निर्माण को लेकर रूख कड़ा कर लिया है। जिसके तहत कार्रवाई करने की रणनीति तैयार कर ली है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकारी उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर सितंबर माह का पूरा रोस्टर जारी करते हुए प्रवर्तन प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। जीडीए ओएसडी एवं नोडल अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार चौबे ने बताया कि जीडीए सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकने और मधुबन-बापूधाम योजना की जमीन पर कब्जा लेने के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। एक सितंबर से 30 सितंबर तक का जारी किए शेड्यूल के तहत अब प्रवर्तन जोन की टीम कार्रवाई करेगी। ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार को प्रवर्तन जोन-7 में राजेंद्रनगर, बृजविहार, शालीमार गार्डन,14 सितंबर को प्रवर्तन जोन-5 क्षेत्र में,15 को प्रवर्तन जोन-1 क्षेत्र, 16 को प्रवर्तन जोन-2 एवं अभियंत्रण जोन क्षेत्र,17 एवं 18 सितंबर कोअभियंत्रण खंड-3 मधुबन-बापूधाम योजना में जमीन पर कब्जा करने,20 को प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र,21 को प्रवर्तन जोन-4 क्षेत्र, 22 को प्रवर्तन जोन-5 क्षेत्र, 23 को प्रवर्तन जोन-6 क्षेत्र, 24 और 25 सितंबर को अभियंत्रण खंड-3 क्षेत्र मधुबन-बापूधाम योजना में जमीन पर कब्जा लेने, 27 सितंबर को प्रवर्तन जोन-7 क्षेत्र, 28 को प्रवर्तन जोन-8 लोनी क्षेत्र, 29 को प्रवर्तन जोन-1 क्षेत्र और 30 सितंबर को प्रवर्तन जोन-2 क्षेत्र में अवैध निर्माण और स्वीकृत नक्शे से अधिक अनाधिकृत निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। अवैध निर्माण को तोडऩे एवं रोकथाम के लिए जीडीए पुलिस के अलावा संबंधित थाना पुलिस और मजिस्ट्रेट से समन्वय बनाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रवर्तन जोन प्रभारी एवं अभियंत्रण खंड के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए है। ओएसडी ने बताया कि मधुबन-बापूधाम योजना की भूमि पर कब्जा प्राप्त करने के लिए सूची तैयार कर जल्द उपलब्ध कराई जाए।