प्राण वायु ऑक्सीजन के लिए पौधारोपण जरूरी: राकेश मिश्र

भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति एवं सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश मिश्र के नेतृत्व में मधुबनी जिला के ग्रामीण अंचल में चलाया जा रहा है पौघारोपण अभियान। भाजपा के पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं लोग।

उदय भूमि संवाददाता
मधुबनी। भाजपा बिहार प्रदेश के आह्वान पर वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जगह-जगह फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं। रोपित पौधों की देखभाल के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश मिश्र ने बताया कि राज्य में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कोशिशें चल रही हैं। राकेश मिश्र के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर फलदार एवं छायादार पौधे रोपित करने का अभियान चल रहा है। शुक्रवार को राकेश मिश्र ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मधुबनी जिले में सहोरबा और हटनी गांव में पौधा रोपण किया।Tree-Plantation-Madhubani

राकेश मिश्र ने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सभी को आॅक्सीजन के महत्व से अवगत करा दिया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के महत्व को जानना जरूरी है। हरियाली कम होने से विभिन्न समस्याएं सामने आ रही हैं। हरियाली को बढ़ाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सकता है। भाजपा कार्यकर्ता बिहार को हरा-भरा बनाने की मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बिहार सरकार भी हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है। पर्यावरण की बेहतरी के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आने की जरूरत है। वायु प्रदूषण को कम करने में वृक्ष अह्म योगदान देते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश मिश्रा ने कहा कि बिहार को हरा-भरा बनाने की मुहिम में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। भविष्य में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। पार्कों और ग्रीन बेल्ट को हरा-भरा करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरे-भरे बिहार के लिए भाजपा गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष्य में पिछले एक सप्ताह से पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है। पौधारोपण अभियान अगले दो दिनों तक वृहद स्तर पर चलेगा। सहोरबा गांव में पौधारोपण कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. सरयू प्रसाद, बीएसएफ के रिटायर्ड पदाधिकारी रामलोचन कामत एवं अन्य ग्रामीण शामिल हुए। हटनी में प्रमोद कुमार ­झा, पंडित पंकज ­झा, पंडित मुकेश ­झा, प्रमोद ­झा, अजीत कुमार ­झा सहित अन्य ग्रामीणों ने पौधे लगाये।