अटकलें : पूर्व डीजीपी की मुख्यमंत्री से मुलाकात

गुप्तेश्वर पांडेय के राजनीति में आने की चर्चाएं जोरों पर

पटना। बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यालय में हुई। सीएम से मिलने के बाद पूर्व डीजीपी पांडेय ने कहा कि वह जेडीयू में नहीं जा रहे हैं। ना चुनाव लडऩे की कोई तैयारी है। हालांकि चर्चा है कि उन्हें बक्सर सीट से टिकट ऑफर किया गया है। पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के राजनीति में आने की चर्चाएं खूब चल रही हैं। चर्चा है कि वह जेडीयू के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इन अटकलों ने पांडेय ने फिलहाल खारिज कर दिया है। उन्होंने शनिवार को जेडीयू कार्यालय में पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैंने अभी चुनाव लडऩे का फाइनल नहीं किया है। जेडीयू भी ज्वाइन नहीं कर रहा हूं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बक्सर विधान सभा क्षेत्र से टिकट देने का आश्वासन दे दिया है। इस पर अभी जेडीयू की ओर से आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय ने डीजीपी पद पर रहकर पुलिस सेवा से वीआरएस ले लिया था। इसके बाद से उनके राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। चुनावी मौसम में पांडेय द्वारा सीएम नीतीश से मुलाकात करना चर्चाओं को बल दे रहा है। चर्चा यह भी है कि वह जेडीयू की बजाए भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बिहार में विधान सभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। 28 अक्तूबर को पहले चरण का चुनाव होना है। कुल 3 चरण में विस चुनाव कराए जाएंगे। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को लेकर बयान देने के कारण वह कुछ समय पहले सुर्खियों में आ गए थे। गुप्तेश्वर पांडेय के बयान की शिवसेना नेता संजय राउत ने आलोचना की थी।