किसानों को मिलेगी आदर्श गन्ना क्रय केंद्र की सौगात

24 घंटे तोल के साथ मिलेगी किसानों को विशेष सहूलियत

उदय भूमि ब्यूरो
गढ़मुक्तेश्वर।
इस बार मिल मालिकों ने गन्ना किसानों को तौल केंद्रों पर विशेष जरूरी सुविधाएं देने की योजना बनाई है। इसी क्रम में मिल प्रबंधन द्वारा इस बार गन्ना किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए। आदर्श क्रय केंद्र स्थापित किए जाने की पहल की है। आदर्श गन्ना क्रय केंद्रों पर टोल के लिए आधुनिक कांटे लगाए जाएंगे। जिससे गन्ने कि घटतौल पर अंकुश लग जाएगा। विभागीय स्तर पर मिल प्रबंधन ने इन कांटों को लगाए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। यूं तो इस सत्र में गन्ना पेराई के लिए अभी तक कोई निश्चित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है ।लेकिन मिल प्रबंधकों ने चीनी मिलों द्वारा समय पर पेराई सत्र प्रारंभ करने के लिए जरूरी तैयारियां को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। मशीनों की मरम्मत से लेकर ओवरहालिंग का कार्य आजकल जोरों पर चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ क्षेत्र में गन्ने की पैदावार का रकबा 27000 हेक्टेयर के आसपास है जबकि यहां पर गन्ना उत्पादक के रूप में 45000 किसान चिन्हित हैं। गढ़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा 68 केंद्र सिंभावली शुगर मिल के हैं।गन्ना विभाग द्वारा अमरोहा के चंदनपुर के छह मेरठ की नगला मल के नौ और मवाना शुगर मिल कर दो क्रय केंद्र को भी खोलने की मंजूरी दी हुई है। सिंभावली शुगर मिल में मिल गेट पर भी गन्ना क्रय किए जाने की पूर्ण व्यवस्था है।
—————
आदर्श क्रय केंद्रों पर 24 घंटे तौल की सुविधा के साथ रात्रि में प्रकाश व्यवस्था,बिजली भागने कि स्थिति में जेनरेटर की सुविधा शुद्ध शीतल पेयजल तथा किसानों को धूप एवं बारिश से बचाव के साथ बैठने हेतु सीट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन आदर्श क्रय केंद्रों पर किसानों को होने वाली किसी भी असुविधा के निराकरण के लिए उच्च अधिकारियों के नंबर भी अंकित कराए जाएंगे। जिससे किसानों को चौबीस घंटे किसी भी समस्या के समाधान की सुविधा होगी।