भाजपा सांसद का बयान, असदुद्दीन ओवैसी को बताया देशभक्त

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में हमला होने के मामले पर अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने टिप्पणी की है। सांसद स्वामी ने शनिवार की सुबह ट्वीट कर अपनी बात रखी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सिर्फ तर्कहीन कट्टरपंथी ही सांसद ओवैसी की हत्या करना चाहेंगे। ओवैसी राष्ट्रवादी न होकर भी देशभक्त हैं। फर्क यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे, मगर वह यह नहीं मानते हैं कि हिंदू मुस्लिम डीएनए एक ही है।

हमें उनके मुखर तर्कों को पूरा करना चाहिए न कि बर्बरता से। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट के बाद विभिन्न प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। बता दें कि मेरठ से दिल्ली आते समय गुरुवार को हापुड़ के पिलखुवा में छिजारसी टोल गेट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर 2 युवकों ने गोलियां चला दी थीं। जानलेवा हमले में ओवैसी बाल-बाल बच गए। उधर, केंद्र सरकार ने ओवैसी की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। हालांकि कार पर हमले के बाद ओवैसी ने सुरक्षा लेने से साफ इंकार कर दिया था।

उन्होंने कहा था कि ना डरने वाला हूं, ना सुरक्षा लेने वाला हूं। अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा। यदि किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे। वहीं, ओवैसी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने सचिन निवासी गौतमबुद्ध नगर और शुभम निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जांच में मालूम पड़ा है कि सचिन ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं के भाषणों को लेकर नाराज था। इसलिए पिछले कई दिनों से वह ओवैसी पर हमले की योजना बना रहा था। दोनों आरोपी मेरठ में ओवैसी की चुनावी सभा में भी मौजूद थे।