दिल्ली की मदद को आगे आए दिल्लीवाले

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 72 घण्टों से यमुना नदी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है। यमुना से सटे कई इलाक़ों में रहने वाले लोगों के घरों में कई फुट तक जलभराव हो गया है। सड़कों पर भी कई फुट गहरा पानी भर जाने के कारण लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। परेशानी का आलम ये है कि बच्चे भूख से बेहाल हैं तो बड़े-बूढ़े दवाई का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में दिलवाली दिल्ली के लोग मदद को आगे आए हैं। यमुना से सटे खादर के इलाक़ोंमें आज कई ग़ैर सरकारी संस्थाओं ने लोगों को खाने के पैकेट और अन्य ज़रूरी सामान बाँटकर परेशान परिवारों को राहत पहुँचाने का प्रयास किया। लगातार बारिश से बेहाल झुग्गी-झोपड़ी के इलाक़ों में सर्व हितम् मानव सेवा संस्थान ने जीवन स्तंभ फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर दाल-चावल, चीनी, नमक आदि ज़रूरी खाद्य सामग्री के पैकेट बाँटकर राहत पहुँचाने का काम किया।

राहत सामग्री बाँट रहे नरेश पाल और उनके साथियों ने बताया कि लोगों के घरों में रोशनी नहीं है। बारिश के कारण ज़हरीले जानवरों के आने का ख़तरा भी बढ़ जाता है इसलिए लोगों को टॉर्च और तिरपाल जैसी चीजों की भी ज़रूरत है। आने वाले दिनों उनकी संस्था इनकी व्यवस्था कर जरूरतमंदों तक पहुँचाने का प्रयास करेगी।

व्यक्तिगत स्तर पर भी कई लोग गाड़ी और स्कूटर पर बिस्किट के पैकेट, पानी की बोतलें इत्यादि राहत सामग्री बाँटकर मुश्किल में फँसे परिवारों की मदद कर रहे हैं। हालाँकि पीड़ित परिवार अभी भी प्रशासन की ओर से बड़ी मदद की आस लगाए बैठेहैं।