ठेकेदारों की जमा ईएमडी 15वें वित्त में मांगे टेंडर में होगी मान्य: नगर आयुक्त

शहर के विकास कार्यों में निर्माण के कांट्रेक्टर बढ़-चढ़कर करें प्रतिभाग

गाजियाबाद। नगर निगम के ठेकेदारों की निगम में जमा ईएमडी 15वें वित्त आयोग के फंड से कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए टेंडर में मान्य होगी। शनिवार को कैंप कार्यालय पर नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने नगर निगम के ठेकेदारों के साथ बैठक की। इस दौरान निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी आदि मौजूद रहे।

नगर आयुक्त ने कांटे्रक्टरों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि भुगतान को लेकर जल्द व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। नगर आयुकत शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर प्रयासरत हैं। निगम की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के ठेकेदारों के साथ की बैठक में कांट्रेक्टरों ने अपनी समस्याएं रखी। नगर आयुक्त ने कहा कि 15वें वित्त के फंड से कराए जाने वाले शहर में विकास कार्यों को लेकर मांगे गए टेंडर में पूर्व में प्रतिभाग करने वाले ठेकेदारों की वर्तमान में टेंडर में ईएमडी स्वीकार की जाएगी।

नगर आयुक्त ने ठेकेदारों की समस्याएं सुनने के बाद भुगतान में सुधार करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार शहर हित में विकास कार्यों को कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया में भाग लें। ताकि शहर में कराए जाने वाले विकास कार्य प्रभावित न हो। नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर को नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।