निर्माण कार्य का अपर मुख्य अधिकारी ने किया निरीक्षण

निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान: धर्मजीत त्रिपाठी

बुलंदशहर। विकास कार्यों के साथ-साथ वायु प्रदूषण की रोकथाम पर भी जिला पंचायत विशेष ध्यान दे रहा है। गड्ढा मुक्त अभियान के तहत गांव की सड़कों को दुरुस्त करने का काम तेज हो गया है। पूर्व में बनी सड़के पूरी तरह से जर्जर स्थिति में थी। जिस कारण आवागमन के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिला पंचायत ने खराब पड़ी सड़कों का सर्वे कर इन पर काम शुरु कर दिया है। सड़कों का निर्माण कार्य कराने के साथ-साथ अधिकारी धरातल पर उतरकर जायजा भी ले रहे है। जिससे ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लग सकें। गुरुवार को गुलावठी क्षेत्रांतर्गत डहेर की मड़ैया संपर्क मार्ग में जिला पंचायत बुलन्दशहर द्वारा चल रहे विकास कार्यों का खुद अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची और संबंधित ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री की गुणवत्ता में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी। पिछले करीब 8 वर्ष पूर्व बनी गुलावठी क्षेत्रांतर्गत डहेर की मड़ैया की सड़क काफी जर्जर स्थिति में थी।

सड़क निर्माण के लिए क्षेत्र के लोग पिछले काफी समय से जनप्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंभीर सिंह के नेतृत्व में मांग कर रहे थे।
अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया मुख्य रुप से वर्तमान में गांव के मुख्य मार्ग से श्मशान की ओर से जाने वाले रास्ते का प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गड्ढा मुक्ति का कार्य चल रहा है। साढ़े 8 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसकी लंबाई 850 मीटर है। निर्माण कार्य पूरा होने पर लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी। यह बहुत ही जनोपयोगी कार्य है,जिसके हो जाने से आवागमन आसान होगा। इसके लिए ग्रामवासियों ने अध्यक्ष जिला पंचायत बुलन्दशहर डॉ अंतुल तेवतिया का आभार व्यक्त किया। सड़क निर्माण के साथ-साथ उसके रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है। समय-समय पर सड़कों की मरम्मत होने से सड़के दुरुस्त रहती है। जिला पंचायत क्षेत्रन्तर्गत आने वाले गांवों में सुविधानुसार विकास कार्य कराएं जा रहे है।