इलेक्ट्रिक बस योजना: नगर निगम ने निशुल्क भूमि दी

अकबरपुर-बहरामपुर में बनेगा चार्जिंग स्टेशन व डिपो

गाजियाबाद। शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की दिशा बड़ी कार्रवाई हुई है। भूमि की अड़चन को नगर निगम ने दूर कर दिया है। अकबरपुर-बहरामपुर में 25 हजार वर्ग मीटर भूमि चार्जिंग स्टेशन और डिपो निर्माण के लिए मिल गई है। जल निगम की सीएंडडीएस संस्था जल्द इस पर काम आरंभ करेगी। यह भूमि कई करोड़ रुपए की है। अपै्रल-2021 तक शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। नगर निगम के विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन ओर डिपो बनाने के लिए सीएंडडीएस संस्था को निशुल्क 25 हजार वर्ग मीटर भूमि दी गई है। वहां पर चार्जिंग स्टेशन और बस शेल्टर बनाए जाएंगे। नगर निगम द्वारा पहले हिंडन विहार में चार्जिंग स्टेशन और बस शेल्टर बनाने के लिए 22 हजार वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन वहां पर बिजली की हाईटेंशन लाइन ऊपर से जाने की वजह से इसे उपयुक्त नहीं पाया गया। इसके बाद नगर निगम ने अकबरपुर-बहरामपुर में जमीन चिन्हित की।

म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि अकबरपुर-बहरामपुर में 25 हजार वर्ग मीटर जमीन सीएंडडीएस संस्था को निशुल्क हैंडओवर की गई है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के लिए प्रदेश शासन की मदद से नगर निगम द्वारा धनराशि मुहैया कराई जाएगी। 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिए पहले ही छह रूट निर्धारित किए गए हैं। इनमें आनंद विहार से मोदीनगर, अर्थला, हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन, मेरठ रोड, नंदग्राम, सिहानी चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, मुरादनगर से मोदीनगर, आनंद विहार से एएलटी, कौशांबी, डाबर तिराहा, वैशाली मेट्रो स्टेशन, मोहन नगर चौराहा, नया बस अड्डा, ठाकुरद्वारा, पुराना बस अड्डा, कलेक्ट्रेट, हापुड़ चुंगी, शास्त्रीनगर, हरसंाव पुलिस लाइन, डीडीपीएस स्कूल गोविंदपुरम, न्यू बस अड्डा से दादरी, नया बस अड्डा, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, चौधरी मोड़, पंचवटी, राकेश मार्ग, लोहा मंडी, लालकुआं, दादरी आदि रूट प्रस्तावित हैं।