स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद होगा नंबर-1: मेयर

आधुनिक शौचालय का मेयर, म्युनिसिपल कमिश्रर ने रीबन काटकर किया उद्घाटन

गाजियाबाद। खुले में शौच मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा चलाया जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। मंगलवार को मेयर आशा शर्मा एवं म्युनिसिपल कमिश्रर महेंन्द्र सिंह तंवर ने संयुक्त रूप से बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में आधुनिक शौचालय का रीबन काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मेयर आशा शर्मा बताया कि आधुनिक शौचालय में सैनिटरी नैपकिन, इलेक्ट्रॉनिक डिस्पेंसर, हैंड ड्रायर, फीडबैक मशीन अन्य उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है। शौचमुक्त करने के लिए सरकार ने सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया। अब इनके निॢमत होने से खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। समाज के प्रत्येक तबके को विकसित करने की दिशा में भाजपा कार्य कर रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद नंबर-1 होगा। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने बताया गया कि जिस प्रकार बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया के टॉयलेट का जीर्णोद्धार कर आधुनिक टॉयलेट बनाया गया है।

उसी प्रकार पूरे शहर में सभी शौचालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शौचालयों की साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारी की भी नियुक्ति की गई है। उन्होने कहा शहर में खुले में थूकना, कचरा फेंकना या शौच करने की आदल को बदलना होगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में विशेष सफाई अभियान चल रहा है।

इसी कड़ी में अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जो नियमों की परवाह नहीं करते और शहर की खूबसूरती को ग्रहण लगाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने की दिशा में सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। इस दौरान एसबीएम के नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश कुमार, जोनल प्रभारी एसके गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।