यूपी में हाई अलर्ट, जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रहे। ऐसे में सुरक्षा तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया। शहर-शहर में माहौल पर जमीन से आसमान तक निगरानी की गई। खासकर कानपुर में सुरक्षा बलों ने मार्च निकाला। शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी निरंतर अपडेट लेते रहे। इस बीच तनावपूर्ण शांति कायम रही। इस्लाम के संस्थापक पैगम्बर मोहम्मद साहब पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर उभरे विवाद के बीच शुक्रवार को प्रदेशभर में जुमे की नमाज अता की गई।

नमाज के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस-प्रशासन काफी मुस्तैद रहा। दरअसल पिछले जुमे यानी 3 जून को कानपुर में हिंसा भड़क गई थी। इसे ध्यान में रखकर समूचे यूपी में हाई अलर्ट रहा। कानपुर के अलावा वाराणसी, मथुरा, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर आदि में सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रहे। मस्जिदों के बाहर और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस सतर्क रही। माहौल पर नजर रखने को ड्रोन कैमरों की मदद ली गई। कानपुर में धारा-144 लागू है। कानपुर में जुमे की नमाज के पहले पुलिस आयुक्त ने फोर्स के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूरे शहर में पुलिस अलर्ट पर है। एहतियात के तौर पर फोर्स लगाई गई है। ड्रोन के जरिए संवेदनशील क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। उधर, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से ढाई हजार पुलिसकर्मी, 12 कंपनी पीएसी और 3 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। वाराणसी में जुमे की नमाज को देखकर ज्ञानवापी मस्जिद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं।