स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का धरना

उदय भूमि ब्यूरो
मोदीनगर।
बढ़ी हुई फीस को वापस करने की मांंग को लेकर अभिभावक संघ के नेतृत्व में शनिवार से डॉ. भीमरॉव अम्बेडकर की मूर्ति के सामने अनिश्चितकॉलीन धरना शुरु किया गया है। स्कूल संचालकों द्वारा फीस बढ़ाने के विरोध में तथा तीन माह की फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावक संघ के नेतृत्व में शनिवार को अभिभावक दिल्ली मेरठ मार्ग पर डॉ. भीमरॉव अम्बेडकर की मूर्ति के सामने अनिश्चितकॉलीन धरने पर बैठ गए। अभिभावक संघ से जुडे प्रदीप शर्मा का कहना है कि स्कूल संचालक कम्प्यूटर, एक्टिविटी, री फीस व बिल्डिंग चार्ज सहित अन्य चार्ज वसूल रहे हैं। फीस न देने पर स्कूल संचालक नाम काटने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक शासन व प्रशासन फीस के मामले को लेकर कोई फैसला नहीं करता है, तब तक धरना जारी रहेंगा। इस मौके पर विनोद गौतम, दुष्यंत यादव,बलराज सिंह ,दिनेश कुमार ,रेखा ,रितू सैन,प्रीति धीर ,मनीषा त्यागी ,आशीष शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।