बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए महिलाएं क्रमिक अनशन पर

उदय भूमि ब्यूरो
मोदीनगर।
नगर में बंदरों के आंतक से निजात दिलाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई फाउडेशन के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद कार्र्यालय के गेट पर एक दिवसीय क्रमिक अनशन का आयोजन किया गया। महिलाओं ने इस संबंध में एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को भी सौंपा। लोगों ने चेतावनी दी है यदि जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन शुरु किया जाएगा। बता दें कि दो माह के अंदर बंदरों के हमले से मोदीनगर, निवाड़ी, पतला ,फरीदनगर सहित ग्रामीण इलाकों में दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन द्वारा पिछले दिनों  इस मामले को लेकर मोदीनगर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया गया था। फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम सोनी ने कहा कि नगर में बंदरों का आंतक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है ,लेकिन प्रशासन व पालिका अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है। महिलाओं ने अपने घर की छत तक पर जाना छोड़ दिया है। शायद प्रशासन को किसी बडे हादसे का इंतजार है। क्रमिक अनशन को कांग्रेस , आप व भाकियू के सतेन्द्र त्यागी ने भी अपना समर्थन पत्र दिया है। कुसुम सोनी ने इस संबंध में नायब तहसीलदार कोमल पंवार व अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा। अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि वन विभाग से दो हजार बंदरों को पकडने की अनुमति मांगी गई ,लेकिन अभी तक नहीं मिली है। अनुमति मिलते ही बंदरों को पकडने का काम शुरु कर दिया जाएगा।