दिल्ली से आवागमन करने वाले नागरिकों पर रखे कडी नजर: मंडलायुक्त

कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से कराए पालन

गाजियाबाद। जिला मुख्यालय सभागार में सोमवार को विधान परिषद निर्वाचन को लेकर समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने की। इस मौके पर मेरठ मंडल के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने निर्वाचन संबंधी कार्यों को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण में तेजी आई है। इसके मद्देनजर जनपद में अधिक से अधिक सैंपलिंग कराई जाए।

उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी बल दिया ताकि संक्रमित मरीजों की वस्तुस्थिति से अवगत रहा जा सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सर्विलांस को ज्यादा प्रभावशाली एवं मजबूत बनाने की जरूरत है। दिल्ली से आवागमन करने वाले नागरिकों पर नजर रखी जाए। उनकी रेंडम टेस्टिंग सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी रेंडम टेस्टिंग प्रभावी ढंग से कराई जाए। अधिकाधिक आईसीयू बेड की उपलब्धता जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर पुलिस निरंतर चालान काटने की कार्रवाई करे। कोविड गाइडलाइन का सभी अधिकारी सख्ती से पालन कराए और लगातार बाजारों व अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाए। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए कोविड प्रोटोकाल का सख्ती के साथ पालन कराया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि विधान परिषद निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से आपसी समन्वय बनाकर संपन्न कराना है। समीक्षा में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। डीएम ने निर्वाचन के प्रभारी अधिकारियों को कंट्रोल रूम की समस्त कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। विधान परिषद चुनाव की समीक्षा में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने अवगत कराया कि मतदान कार्मिकों की नियुक्ति, प्रशिक्षण, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जवरों की नियुक्ति व प्रशिक्षण, सभी विभागाध्यक्ष को पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण व पोलिग पार्टियों की नियुक्ति सुनिश्चित करा ली गई है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सभ्रांत व्यक्तियों के बैठकें कर ली गई हैं। बैठक में आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर नगर, मुख्य विकास अधिकारी, एसएसपी, सभी एडीएम व एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।