ब्रांडेड जूतों की नकल बनाने वाली कंपनी का भाड़ाफोड़

बारह लाख का माल किया बरामद

पुलिस दो जालसाज और खरीदने वालो की खंगाल रही कुंडली

उदय भूमि ब्यूरो
हापुड़।
यदि आप बाजार से ब्रांडेड जूता खरीदने के लिए जा रहे हैं। तो सावधान हो जाइएगा। आजकल बाजार में ब्रांडेड के नाम पर नकली जूते बेचे जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने ऐसे ही एक नकली जूते बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग बारह लाख रुपए के गोल्ड स्टार कंपनी के 181 बोरी माल जब्त किया है। बरामद माल में 5430 जोड़ी बने हुए जूते तथा 4460 जोड़ी अधबाने जूते तथा जूते बनाने का उपकरण बरामद किए है। यह कंपनी गोल्ड स्टार ब्रांड के असली जूतों की नकल बनाकर बाजारों में खफा रही थी। ग्राहकों की जेब पर डाका डाल रही थी। इस कार्य में जुटे दो शातिर जालसाज ओं को भी गिरफ्तार किया है। जबकि इनके साथ के दो अन्य व्यक्ति भागने में सफल है। उन दोनों साथियों जालसाजो की पुलिस तलाश कर रही है। एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात थाना बाबूगढ़ प्रभारी सोमवीर सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बाबूगढ़ छावनी स्थित यात्री शेड के पास एक आरोपित ड्युप्लीकेट जूते की सप्लाई करने के इरादे से खड़ा है। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित को दबोच लिया। आरोपित कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी हेमराज राणा है। पूछताछ में हेमराज ने बताया कि थाना खरखौदा क्षेत्र के धीरखेड़ा औघोगिक क्षेत्र में एक नामचीन कंपनी के नाम से ड्युप्लीकेट जूते तैयार हो रहे हैं। पुलिस उन दुकानदारों की भी कुंडली खंगालने में लगी है जिनके यहां यह जूते सप्लाई कर रहे थे तथा लोगों को चूना लगा रहे थे। फैक्ट्री से 5430 जोड़ी निर्मित व 4500 जोड़ी अधबने जूते, 15 डाई, 30 डाई फ्रेम, 10 फर्मा, 3 कटर, 15 लीटर कैमिकल, एक रेती, हतौड़ा, कैंची, भारी मात्रा में कच्चा माल व बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।