पिट गए बैंकट हॉल और टेंट व्यवसायों के कारोबार

 

मैंटेनेंस चार्ज हो रहे प्रतिमाह

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुआ।
यूं तो कोरोना काल में अब अनलॉक 4 समाप्त होने वाला है। 1 अक्टूबर से अनलॉक 5 प्रारंभ हो जाएगा जिसकी नई गाइडलाइंस पर मंथन जारी है। लेकिन गत 7 माह से टेंट व्यवसाय और बैंकट हॉल के कारोबारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। यदि उनकी माने तो उनका जीवन का यह सबसे बुरा काल है। ऐसी मंदी उन्होंने कभी नहीं देखी। उदय भूमि समाचार पत्र के प्रभारी अनिल तोमर ने पिलखुआ के बैंकट हॉल व टेंट व्यापारियों से बातचीत की आइए जानते हैं उनके विचार।

ड्रीम पैलेस के प्रबंधक नीरज शर्मा ने बताया की 7 मार्च के बुकिंग के बाद अभी तक एक भी दिन कोई बुकिंग नहीं की गई है। जिससे प्रति माह होने वाले खर्चे में भी दिक्कत हो रही है। शासन की नई गाइडलाइंस आने के बाद ही शायद कुछ संभव हो पाएगा।

टेंट व्यवसायिक अजीत तोमर ने बताया कि कोरोना काल में टेंट व्यवसाय पूर्णतया बंद है। जनता कोई भी कार्य नहीं कर रही है। जिसके कारण उन्हें बुकिंग नहीं मिल पाती। अभी 25 नवंबर के बाद शुभ कार्य शुरू होंगे। यदि गाइडलाइंस में कुछ छूट दी गई। तभी आगे के कार्य बुक किए जा सकेंगे। इस समय तो रोजी-रोटी के पूरे लाले पड़े हैं।

आर एस गार्डन के प्रबंधक मनोज शर्मा कहते हैं। कि 6 महीने से किसी भी तरह का काम ना होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें सुरक्षा तथा गार्डन की मेंटेनेंस का काम प्रतिमाह निरंतर करना पड़ता है। जिससे इस समय आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत परेशानी हो रही है। आगे भी अधिक लोगों के प्रोग्रामों का होना संभव नहीं है। जिससे कारोबार प्रभावित होगा।

दुर्गा टेंट हाउस अनवरपुर के अनुज तोमर बताते हैं की लंबे समय से कार्य न होने के कारण आर्थिक स्थिति बहुत पेचीदा स्तर पर है। अभी आगे शुभ कार्य 2 महीने नहीं है। सरकार की नई गाइडलाइंस के इंतजार में सार्वजनिक कार्य न होने के कारण उनकी कोई बुकिंग नहीं हो रही जिस कारण स्थिति चरमरा गई है। उनको तो आगे आने वाला समय भी कठिन दिखाई दे रहा है।