शुक्रवार को NCR में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी गाजियाबाद नोएडा के अधिकारी हुए अलर्ट

उदय भूमि संवाददाता
हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एनसीआर में रहेंगे। मुख्यमंत्री हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि मुख्यमंत्री का गाजियाबाद में कोई कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री गाजियाबाद के दोनों पड़ोसी जनपद हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ऐसे में यह भी संभव हो सकता है कि कहीं उनका यकायक गाजियाबाद का कोई प्रोग्राम ना बन जाए या फिर अधिकारियों को अपने पास ना बुला ले।  मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी होने के बाद से अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 मार्च को हापुड़ के धौलाना में कोका-कोला प्लांट के उद्घाटन में शामिल होंगे।

इसके बाद वह गौतमबुद्ध नगर आएंगे। हापुड़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कम गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में बिल्डर-बायर्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे। नोएडा ग्रेटर नोएडा में बिल्डर-बायर्स का मुद्दा बाद गंभीर मुद्दा रहा है और मुख्यमंत्री द्वारा हजारों बायर्स की समस्याओं का समाधान कराया गया है। दोपहर 12:30 बजे यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में बिल्डर बार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा के किसी सोसाइटी में होने वाले रजिस्ट्री का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के बाद से एनसीआर के जिलों के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं।