कोरोना की रफ्तार से प्रभावित लोगों की बढ रही संख्या

-सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव, रहे जागरूक

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुआ।
वर्तमान में कोरोना की रफ्तार अभी बढ़ रही है। पूरे देश में लगातार कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ रही है। सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। लेकिन ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। हमको खुद तथा अपने करीबियों को इस रोग से बचाने में ही समझदारी है। उदय भूमि समाचार पत्र ने लोगों से कोरोना की बाबत राय जानी आइए जानते हैं उनके विचार।

पिलखुआ इंडेन सेवा के डायरेक्टर सुनील तोमर कहते हैं कि अभी लोग कोरोना के प्रति संजीदगी नहीं बरत रहे। बाजार में बिना मास्क लगाए काफी संख्या में लोग घूमते मिलते हैं। जो पूर्णतया गलत है हमें अपने को सुरक्षित रखने के लिए मास्क लगाना चाहिए तथा आवश्यक कार्य से ही घरों से बाहर निकलना चाहिए।

गांव ड्डोहरी निवासी योगेंद्र सिंह कहते हैं की अभी भी सार्वजनिक स्थलों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। जिस कारण कोरोना संक्रमण का भय बना रहता है। जिस प्रकार से जनपद से लेकर देश तक कोरोना संक्रमण का प्रभाव बना हुआ है उसके लिए बचाव ही आवश्यक है।

वीआईपी इंटर कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर रवीश कौशिक उर्फ राहुल कहते हैं की कोरोना से बचने के लिए हमें अपनी इम्युनिटी का ध्यान रखना चाहिए। व्यायाम तथा उचित खानपान के द्वारा भी कोरोना से काफी हद तक बचाव संभव है। वह प्रतिदिन छात्रों को जागरूक करते हैं।

जेएसएस गन्र्स डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर संजय सिंह तोमर कहते हैं की अभी कोरोना का प्रकोप घटा नहीं है सभी को मास्क लगाना चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए तथा साफ एवं स्वच्छ भोजन लेते हुए यूनिटी को योगा के द्वारा डिवेलप करते रहना चाहिए। अपने सभी साथियों को जो इन चीजों का पालन नहीं कर रहे हैं जागरूक करना चाहिए इसी में सभी का बचाव है।