आफत : डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया कोरोना पॉजिटिव

चुनावी भाग-दौड़ रूकी, व्हाइट हाउस में क्वारंटीन

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (फस्र्ट लेडी) कोविड-19 (कोरोना वायसरस) की चपेट में आ गए हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों को व्हाइट हाउस में क्वारंटीन होना पड़ा है। इससे ट्रंप की चुनावी भाग-दौड़ रूक गई है। अमेरिका में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप रूक नहीं पाया है। कोरोना संक्रमण ने अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फस्र्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हक्स कोरोना की चपेट में आई थीं। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया का टेस्ट किया गया था। निजी सलाहकार होप हक्स ने 2 दिन पहले ट्रंप के साथ एयरफोर्स वन में यात्रा की थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि देर रात टेस्ट में मैं और फस्र्ट लेडी कोरोना धनात्मक पाए गए हैं। हम तुरंत अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रोसेस आरंभ कर रहे हैं। हम साथ मिलकर इससे लड़ेंगे। इसके पहले ट्रंप ने निजी सलाहकार होप हक्स के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने 31 वर्षीय होप को बेहद जुझारू और मेहनती महिला बताया। होप हिक्स अमेरिकी राष्ट्रपति की टीम में जुडऩे से पहले निजी सेक्टर में जॉब कर रही थीं। ख़बरों के मुताबिक होप हक्स ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई बार यात्रा की थी। उधर, राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी जेरार्ड कुशनर, डैन स्कैविनो और निकोलस लूना भी क्वारंटीन हो सकते हैं। हालांकि अभी यह पूरी तरह साफ नहीं है कि ट्रंप और मेलानिया तक कोरोना संक्रमण कहां से पहुंचा है। बता दें कि अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। इसके चलते डोनाल्ड ट्रंप को निरंतर घूमना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार के सिलसिले में वह दिन-रात भाग-दौड़ कर रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्हें कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ेगा।