विक्ट्री : ओपन टेनिस में जोकोविच चैम्पियन

महिला वर्ग में सिमोना हालेप ने बाजी मारी

रोम। अमेरिका ओपन में कुछ दिन पहले लाइन जज के साथ दुव्र्यवहार करने पर सुर्खियों में आए टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने रोम में शानदार प्रदर्शन की बदौलत इटालियन ओपन टेनिस खिताब अपने काम किया है। रोम में उन्होंने यह 5वां खिताब जीता है।उधर, महिला वर्ग के फाइनल में सिमोना हालेप ने बाजी मारी। इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रतिद्वंदी डिएगो श्वात्जज़्मैन को 7-5, 6-3 से हराकर खिताब जीता। इस कामयाबी के बाद वह रोम में 5वां खिताब जीत चुके हैं। खिताब जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने खुशी का इजहार किया। उन्होंने ट्रॉफी को हाथों में उठाकर प्रशंसकों का भी आभार जताया। जोकोविच ने कहा कि अमेरिकी ओपन में जो कुछ भी हुआ, उसके 4-5 दिनों तक काफी उतार-चढ़ाव मानसिक रूप से झेले। मैं स्तब्ध था। दरअसल अमेरिकी ओपन में गुस्से में आकर जोकोविच ने लाइन जज के गले पर गेंद दे मारी थी। उन्होंने कहा कि मगर मैं उसे भूलकर आगे बढ़ गया। मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं। आगे की तरफ देखता हूूं। बता दें कि जोकोविच की इस हरकत से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जोकोविच के प्रशंसकों ने भी इस घटना पर एतराज जताया था। इस हरकत के कारण जोकोविच को अमेरिका ओपन से बाहर कर दिया गया था। टेनिस कोर्ट पर खिलाडिय़ों के गुस्से से जुड़े किस्से पहले भी साामने आते रहे हैं। उधर, इटालियन ओपन टेनिस में महिला वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने पहला रोम खिताब जीत लिया। दरअसल 2019 की चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने बाईं जांघ में चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया था। हालेप उस समय 6-0, 2-1 से आगे थीं।