अब माफिया खान मुबारक की इमारत ध्वस्त

अम्बेडकर नगर में 20 दुकानों पर चला बुलडोजर

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भू-माफिया को निरंतर जोर के झटके लग रहे हैं। अम्बेडकर जनपद में मंगलवार को माफिया खान मुबारक के अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया गया। कॉम्प्लेक्स की सभी 20 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दरम्यान एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसके पहले भी खान मुबारक की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त हो चुकी है। सूबे में माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। योगी सरकार किसी भी माफिया को बख्शने के मूड में नहीं है। इसी कड़ी में अब अम्बेडकर जनपद में ताजा कार्रवाई कर माफिया को कड़ा संदेश दिया गया है। माफिया खान मुबारक पर धारा-14 (1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम की कार्रवाई का आदेश दिया गया था। इस आदेश के बाद उप-जिलाधिकारीए टांडा के नेतृत्व में माफिया मुबारक की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की गई। दरअसल हंसवर बाजार में मुबारक खान ने कॉम्प्लेक्स बना रखा था, जिसमें 20 दुकानें थीं। सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इन दुकानों की लागत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपए थी। पुलिस-प्रशासन के मुताबिक खान मुबारक हंसवर थाना क्षेत्र के हरसंभार का रहने वाला है। उसके खिलाफ 35 मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले भी मुबारक की 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई थी। इसके अलावा पुलिस ने खान मुबारक गैंग के सदस्य परवेज की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। वह अलीगंज थाना क्षेत्र के मकदूमपुर का रहने वाला है। परवेज की फरार पत्नी रूबीना की गिरफ्तारी पर भी 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। रुबीना पर भी संगीन धारओं में केस दज हैं। बता दें कि इसके पहले माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। योगी सरकार की सख्ती ने कई माफिया की नींद उड़ा रखी है।