कॉमेडी शो : हंसाने के चक्कर में नाराज कर बैठे

द कपिल शर्मा शो के खिलाफ कोर्ट में शिकायत

रायपुर। छोटे पर्दे के बेहद लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। दर्शकों को जमकर हंसाने के चक्कर में शो के निर्माता अक्सर बड़ी चूक कर जाते हैं। ऐसे की एक एपिसोड में कोर्ट रूम सीन के दरम्यान स्टेज पर शराब का सेवन प्रदर्शित करना मेकर्स को अब भारी पड़ गया है। कॉमेडी शो के खिलाफ मध्य प्रदेश की शिवपुरी डिस्ट्रिक कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

शिकायत कर्ता का आरोप है कि शो में कलाकारों ने कोर्ट की गरिमा का ख्याल नहीं रखा। सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता की तरफ से यह शिकायत दर्ज कराई गई है। इस केस में एक अक्टूबर को सुनवाई होनी है। शिकायत में अधिवक्ता ने कहा है कि सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो का प्रसारण होता है। यह शो बहुत बेहूदा है। शो के दरम्यान कलाकारों द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की जाती है। एक एपिसोड में स्टेज पर कोर्ट रूम बनाया गया। ऐसे में कलाकारों को पब्लिक के बीच शराब का सेवन करते दिखा गया है। यह कोर्ट की अवमानना है।

बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ का यह एपिसोड विगत 19 जनवरी 2020 को प्रसारित किया गया था। बाद में 24 अप्रैल 2021 को इसका रिपीट टेलिकास्ट किया गया था। अधिवक्ता ने शिकायत में दावा किया है कि शो में कलाकारों को नशे में कोर्ट रूम सेट पर अभिनय करते दिखाया गया था, इससे कोर्ट का अपमान हुआ है। सनद रहे कि द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा के अलावाअलावा सहयोगी कलाकार सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, कीकू शारदा और अर्चना सिंह आदि दिखाई देते हैं। 21 अगस्त से इस शो के नए सीजन का प्रसारण आरंभ हो चुका है।