गाजियाबाद आकर फंस गए आमिर खान, भाजपा विधायक की तहरीर पर दर्ज होगा मुकदमा

– कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने का आरोप

– लगातार विवादों मैं रहते हैं आमिर खान,  भारत विरोधी बयान देने पर भी हुई थी काफी निंदा

गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ थाना ट्रोनिका सिटी में एफआईआर दर्ज कराने को शिकायत की है। आरोप है कि अभिनेता आमिर खान ने लोनी में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है। वह लोनी तहसील क्षेत्र में बिना मास्क और सामाजिक दूरी का पालन कर भीड़ से मिलते रहे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने आमिर में कोरोना जैसे लक्षण होने की बात भी बताई है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बुधवार को अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में ट्रोनिका सिटी पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक कंपनी के भीतर शूटिंग की थी। बाद में वह दिल्ली रवाना हो गए थे। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तहरीर में लिखा है कि आमिर खान अपनी टीम के साथ लोनी में आए थे। इस दौरान आमिर ने कोई मास्क नहीं लगाया एवं भारी भीड़ में शामिल होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कर कोरोना महामारी फैलाने और गाइड लाइंस के उल्लंघन का कार्य किया। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि आमिर खान व उनके साथ आए नागरिकों में कोरोना महामारी जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे थे। लोनी में कोरोना महामारी की स्थिति नगण्य है। जबकि दिल्ली मरकज की भांति मुम्बई में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा है, इसलिए बाहर से लोनी आए आमिर खान व उनकी टीम को कोरोना संक्रमण होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ कोरोना महामारी नियमों के तहत रिपोर्ट दर्ज करने को शिकायत की गई है। पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।