मुख्यमंत्री की 5 को जनसभा, मंडलायुक्त ने लिया मैदान का जायजा

मुख्यमंत्री के रूट प्लान पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ किया विजिट

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के चलते आगामी 5 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कविनगर स्थित रामलीला मैदान में प्रस्तावित जनसभा को लेकर तैयारियां पुख्ता की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कविनगर स्थित रामलीला मैदान में पहुंची। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह,नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़, एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, एसीपी एलआईयू प्रियाश्रीपाल, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी में मैदान का निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त को जिला मजिस्ट्रेट एवं नगर आयुक्त ने मौके पर व्यवस्थाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री के रूट प्लान को लेकर भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद रामलीला ग्राउंड में अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। रामलीला मैदान में प्रशासन और नगर निगम द्वारा तैयारी पूरी कराई जा रही हैं। मंडलायुक्त ने पंडाल से लेकर मंच एवं पानी आदि सभी व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। वहीं,नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने प्रकाश व्यवस्था,जल एवं मार्ग को दुरूस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रशासन-पुलिस से समन्वय करते हुए नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए रामलीला मैदान में बेहतर तरीके से तैयारियां की जा रही हैं।