फर्जीवाड़ा करके ठेकेदार ने हासिल किया टेंडर, आरटीआई में हुआ खुलासा

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर ठेका लेने का आरोप

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर लाखों रुपये का टेंडर हासिल कर लिया। यह खुलासा आरटीआई के जरिये मांगी गई जानकारी से हुआ है। अब शिकायतकर्ता ने ठेका निरस्त करने की मांग की है।
ग्रेटर नोएडा के रिछपाल गढ़ी गांव में सड़क और नाली आदि बनाने के लिए एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को 91 लाख रुपये का ठेका दिया गया था। इस कंपनी के खिलाफ दिल्ली निवासी राजवीर सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि ठेका लेने वाली कंपनी ने दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास निगम का अनुभव प्रमाण पत्र दिया है। राजवीर सिंह ने बताया कि निगम से इस ठेकेदार के अनुभव प्रमाण पत्र के बारे में आरटीआई से जानकारी मांगी। निगम ने अपने जवाब में बताया कि इस कंपनी को अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। राजवीर ने प्राधिकरण से इस मामले की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी का ठेका निरस्त किया जाए और कार्रवाई की जाए।

आबादी के भूखंडों की सूची जारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की आबादी के भूखंडों की सूची जारी कर दी। 2006 से अब तक के भूखंड आवंटन की सूची जारी की गई है। इनमें अधिग्रहीत हुई जमीन का 4 प्रतिशत, 5 , 6 , 8 और 10 प्रतिशत के भूखंड हैं। 10 नवंबर तक 4604 भूखंड किसानों को दिए जा चुके हैं। सूची में भूखंडों का साइज भी है। किसान अब प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर जाकर अपने भूखंड की जानकारी देख सकते हैं।