13 श्रमिकों के मौत मामले में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता ने यूपीसीडा के आरएम को किया निलंबित

-ट्रॉनिका सिटी परियोजना अधिकारी सीके मौर्या को मिला आरएम का अतिरिक्त चार्ज

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता ने हापुड़ के धौलाना शेखपुरा खिचरा में संचालित रूही इंडस्ट्रीज में बीते 8 जून को हुए विस्फोट में 13 श्रमिकों की आग में झुलसने से हुई मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
औद्योगिक मंत्री के आदेश पर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) गाजियाबाद के आरएम राकेश झा को निलंबित कर दिया गया। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। इनकी जगह अब यूपीसीडा का आरएम सीके मौर्या को बनाया गया है। सीके मौर्या पर ट्रॉनिका सिटी परियोजना अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा।
दरअसल, यूपीसीडा के क्षेत्र अंतर्गत हापुड़ जनपद के धौलाना शेखपुरा खिचरा औद्योगिक क्षेत्र में रूही इंडस्ट्रीज कंपनी में 8 जून को विस्फोट में 13 श्रमिकों के आग से झुलसने के बाद उनकी मौत हो गई थी।जबकि इस विस्फोट में 20 से ज्यादा श्रमिक घायल हो गए था। इस मामले में उच्चाधिकारियों की अवेहलना करते हुए कार्यों में लापरवाही बरते जाने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार झा को निलंबित किया गया है।

इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है। इसके साथ ही यूपीसीडा मुख्यालय कानपुर से संबंद्ध किए जाने के आदेश मंत्री ने जारी किए हैं। हापुड़ के धौलाना शेखपुर खिचरा यूपीसीडा के क्षेत्र में आता है। यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के प्लाट संख्या एफ-128 में रूही इंडस्ट्रीज में बीते 8 जून को दोपहर करीब तीन बजे आग लगने और विस्फोट होने की घटना हुई थी। इस विस्फोट में 13 श्रमिकों की आग में झुलसने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रथम दृष्टया सहायक प्रबंधक सिविल धीरज मिश्रा को निलंबित किया गया था। इस घटना के बाद यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने अपनी रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट में कहा था कि यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए कार्यों में लापरवाही बरती गई। जो अनुशासनहीनता का द्योतक एवं यूपीसीडा की नियमावाली-2018 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आरएम राकेश झा को यहां से हटाए जाने की संस्तुति के लिए रिपोर्ट भेजी थी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी की संस्तुति के साथ ही घटना की गंभीरता,मानवीय क्षति को गंभीरता से लेते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी गाजियाबाद के आरएम राकेश झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निलंबित किए गए आरएम राकेश झा को अब यूपीसीडा मुख्यालय कानपुर से संबंद्ध कर दिया गया है।इनकी जगह अग्रिम आदेशों तक ट्रॉनिका सिटी के सहायक महाप्रबंधक सीके मौर्या को यूपीसीडा का आरएम बनाया गया है। मौर्या आरएम पद के साथ ट्रॉनिका सिटी का अतिरिक्त चार्ज पर रहते हुए पद एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे।