डासना एवं गालंद में अनाधिकृत कॉलोनी एवं अवैध मकान पर जीडीए ने चलाया बुलडोजर

गाजियाबाद। डासना एवं गालंद क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी एवं अवैध रूप से बनाए गए मकान में बुलडोजर और हथौड़ा चलवाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता रामानंद,अवर अभियंता योगेश वर्मा,परशुराम, इंद्रपाल एवं जीडीए पुलिस और मसूरी थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया।

जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि जोन-5 क्षेत्र अंतर्गत बृज किशोर गोयल, दीपक यादव द्वारा खसरा संख्या-1255, 1256, 1258 गालंद रिलायंस रोड हापुड़ पर अनाधिकृत रूप से अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। इसमें बुलडोजर चलाकर साईट ऑफिस, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, खंबे आदि को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा हारून, वाईएन सचान द्वारा सदभावना कॉलोनी के निकट सागर वाटिका रेस्टोरेंट डासना एनएच-9 में किए गए अवैध निर्माण को हथोड़ा चलवाकर ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा विजय त्यागी, धर्मेंद्र कुमार, निवर्तमान पार्षद नरेश जाटव,नीरज शर्मा निवासी शिव आदर्श कॉलोनी डूंडाहेड़ा में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान निर्माण कर्ता एवं कॉलोनाइजर ने विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने डंडा फटकार कर उन्हें वहां से भगा दिया। चेतावनी दी गई कि दोबारा से अवैध निर्माण किया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।