गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नमकीन के साथ बेचता था हरियाणा शराब

-आबकारी विभाग एवं जीआरपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया शातिर तस्कर

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जिला स्तर पर छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई चल रही है। आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शराब की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को आबकारी विभाग एवं जीआरपी पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर इतना शातिर है कि हरियाणा से सस्ती शराब खरीद के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शराब की तस्करी करता था। पुलिस को शक न हो इसके लिए वह शराब के पव्वे को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर और उसके ऊपर नमकीन के पैकेट साथ रखता था। आरोपी यात्रियों को शराब के साथ-साथ चकने की सुविधा भी उपलब्ध कराता था। जनपद से अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम रोजाना नई प्लानिंग के साथ छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से तस्करों की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अकुुंश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, राकेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह हयांकी, अनुज वर्मा, अभय दीप सिंह की टीम द्वारा ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस, डासना चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसके साथ ही हाईवे पर संचलित ढाबे की चेकिंग करते हुए अवैध शराब की बिक्री न करने की चेतावनी दी गई है। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं किया गया है। आबकारी विभाग की टीम दिन-रात अलर्ट मोड पर है। वहीं सूचना मिलने के साथ तत्काल कार्रवाई की जा रही है। जिले में किसी भी कीमत पर अवैध शराब का कारोबार नही होने दिया जाएगा। वहीं आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने सोमवार सुबह जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक के साथ रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई।

जहां दिल्ली की ओर जाने वाले प्लेटफार्म नंबर 4 के पास से अवैध रुप से हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे तस्कर रंगीला पुत्र हरेंद्र निवासी ग्राम महलोनी थाना दरौली जिला सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से हरियाणा मार्का की 50 पव्वे फ्रेश मोटा मसालेदार देशी शराब बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी हरियाणा से शराब से सस्ती शराब खरीदकर उसे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एवं आसपास के लोगों को शराब की सप्लाई करता था। अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए हाईवे के साथ-साथ ट्रेनों में भी प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है। तस्करों पर लगाम लगाने के लिए गुप्तचरों को भी लगाया गया है। किसी भी हाल में तस्करों के मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ जीआरपी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।