फावड़ा लेकर आईएएस अधिकारी करने लगे तालाब का कीचड़ साफ

– गाजियाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने किया श्रमदान, औरों के लिए बने प्रेरणा

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। गाजियाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने अपनी कार्यशैली से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया। कॉलोनियों में जाकर लोगों से समस्याएं पूछकर उसका निस्तारण कराने और सड़कों से धूल उठाने को लेकर चर्चित हुए आईएएस अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर सोमवार को फावड़ा लेकर तालाब से कीचड़ और जलकुंभी साफ करने लगे। आईएएस अधिकारी को ऐसा करते देख नगर निगम के अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग भी तालाब की सफाई में जुट गये। तालाब की सफाई करके म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने स्वच्छता के साथ-साथ जल संरक्षण का भी संदेश दिया। महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि यदि हम अपने आस-पास की सफाई और पर्यावरण को लेकर सचेत नहीं होंगे तो हमारे आने वाले पीढ़ियों का भविष्य काफी कष्टदायक होगा। तालाब जल संरक्षण के पारंपरिक श्रोत हैं और हमें तालाबों का संरक्षण करना चाहिये। स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी बेहद जरूरी है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शुरू कर दी गई है। शहर के विभिन्न स्थानों पर सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा सभी कार्यों की स्वयं निगरानी की जा रही है। सौदर्यीकरण के साथ-साथ इस बार लोगों की जागरूकता पर भी फोकस किया जा रहा है। छोटी-छोटी कॉलोनियों के अलावा नगर निगम क्षेत्र में आने वाले गांवों में साफ-सफाई रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह म्युनिसिपल कमिश्नर मोरटा पहुंचे। वहां पर उन्होंने नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी ली और लोगों से बातचीत की। निरीक्षण के क्रम में वह एक तालाब के पास से गुजरे। तालाब की हालत देखकर वह रूक गये और उसको लेकर जानकारी ली। ग्र्राम-वासियों ने बताया कि पहले इस तालाब का पानी साफ था लेकिन अब यह कीचड़ और जलकुंभी से भर गया है। तालाब से दुर्गंध निकलती है और आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है। निरीक्षण के दौरान म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ मौजूद अधिकारियों ने कहा कि वह इसकी सफाई करा देंगे। इस पर म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा तालाब के सफाई की शुरूआत अभी से होगी और इसके लिए मैं स्वयं श्रमदान करूंगा। म्युनिसिपल कमिश्रर ने खुद तालाब में घुसकर हाथ में फावड़ा लेकर कीचड़ और जलकुंभी साफ किया। म्युनिसिपल कमिश्नर को कीचर साफ करते देख नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी तालाब में उतर गये। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य में हाथ बंटाया। बाद में जेसीबी मशीन, पोकलेन और सफाई कर्मचारी भी तालाब पर पहुंच गये और तेजी से सफाई कार्य होने लगा। अममून वरिष्ठ अधिकारियोें द्वारा रिबन काटकर या फिर नारियल फोड़कर ही किसी कार्य की शुरूआत की जाती है। लेकिन महेंद्र सिंह तंवर ने स्वयं हाथों में फावड़ा लेकर तालाब की सफाई कार्य का शुभारंभ किया। यह देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने म्युनिसिपल कमिश्नर की काफी तारीफ की। म्युनिसिपल कमिश्नर ने ऐसा करके अधिकारियों एवं शहर के लोगों को भी संदेश दिया कि किसी भी कार्य की शुरूआत स्वयं से करनी चाहिए, तभी लोग जागरूक होगें। महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का नगर निगम ने जो बीड़ा उठाया है। उसकी शुरूआत हमे खुद से करनी होगी। जब तक हम अपनी जिम्मेदारियों को नही समझेंगे तब तक हमारा शहर स्वच्छ एवं सुंदर नही हो सकता। म्युनिसिपल कमिश्रर का सोमवार को जो अंदाज देखने को मिला वह लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने स्वच्छ भारत अभियान (एसबीएम) के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्र को कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए श्रमदान कार्यक्रम भी चलाये। स्वेच्छा से लोग जब श्रमदान करेंगे तो उससे जागरूकता बढ़ेगी। स्थानीय पार्षद प्रवीण कुमार ने भी म्युनिसिपल कमिश्नर के इस व्यवहार की तारीफ की और उन्हें प्रेरणा देने वाला अधिकारी बताया। प्रवीण ने कहा कि महेंद्र सिंह ऐसे अधिकारी हैं जो सिर्फ निर्देश ही नहीं देते बल्कि स्वयं आगे बढ़कर काम की शुरूआत करते हैं। इससे सभी लोगों का मनोबल बढ़ता है।