दो साल में अपराध की दुनिया में इतना मचाया आतंक कि 25 हजार से ढ़ाई लाख का इनामी हुआ आशु जाट

-मिर्ची गैंग सरगना आशु जाट की गिरफ्तारी को वष 2019 में 25 हजार का इनाम हुआ था घोषितए पश्चिमी यूपी में बन गया था आतंक का पर्याय

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। मुंबई में सरेंडर करने वाले ढाई लाख इनामी मिर्ची गैंग सरगना बदमाश प्रवीण उर्फ आशु जाट उर्फ आकाश ने पूरे मेरठ जोन की पुलिस को छका दिया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार जाल बिछा रही थी, लेकिन फिर फिर भी मिर्ची गैंग सरगना हर बार वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाक के नीचे से निकल जाता। जिले समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार दो साल तक उसने खूब आतंक मचाया। अलग-अलग जनपदों ने इस गिरोह के कुछ गुर्गों को तो पकड़ा, लेकिन आशु किसी के हाथ नहीं आया।

गाजियाबाद के एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने कहा बदमाश नहीं सुधरे तो सुधार देंगे

साल 2019 में ही आशु के खिलाफ एसएसपी गाजियाबाद ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मगर आशु नहीं पकड़ा गया और इनाम की राशि बढ़कर दस गुना हो गई। यूपी का ढाई लाख का इनामी डॉन मुंबई में सब्जी बेचता था। शनिवार को मुंबई पुलिस ने ढाई रुपए के इनामी बदमाश एवं मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को गिरफ्तार किया। जाट पर भाजपा नेताओं की हत्या, लूटपाट, डकैती सहित दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। नोएडा के गौरव चंदेल की हत्या के बाद से यूपी पुलिस सरगर्मी के साथ यूपी के इस टॉप इनामी बदमाश की तलाश कर रही थी। दिल्ली में भी वह वांछित चल रहा है। कविनगर थाने का रजिस्टर्ड गैंगमिर्ची गिरोह कविनगर थाने का रजिस्टर्ड गैंग डी-112 है। मिर्ची गैंग का सरगना आशु का बड़ा भाई भोलू था। मगर लंबे समय तक उसके जेल में होने के कारण कुछ दिन गिरोह शांत रहा और फिर आशु ने कमान संभाली। सरगना आशु मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल नहीं करता और वारदात को अंजाम देने से पहले ज्यादा रेकी नहीं करता है। लेकिन घटना के बाद कोई सुराग भी नही छोड़ता था, जिस कारण आज तक पुलिस सरगना को गिरफ्तार नही कर सकी। आशु एक वारदात नहीं करता, बल्कि ताबड़तोड़ कई घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात है।

यूपी का डॉन मुंबई में बेचता था सब्जी

बाइक चोरी से हत्या तक का सफर
अप्रैल-2019 में आशु ने गुर्गे से कविनगर क्षेत्र से बाइक चोरी कराकर 14 अप्रैल को नोएडा के बादलपुर में गारमेंट शोरूम संचालक से ब्रेजा लूटी और फिर एटीएम से पैसे भी निकालने का प्रयास किया। गजरौला में पेट्रोल पंप से 45 हजार रुपये लूटे और कर्मचारी को गोली मार दी। 17 अप्रैल को कविनगर के गोविंदपुरम में पतंजलि स्टोर और शास्त्रीनगर में गारमेंट शोरूम में घुसकर 20 मिनट में लूट की तीन वारदात को अंजाम दे दिया। 9 मई को मसूरी से डस्टर लूटी। 10 मई को गुलावठी व परतापुर में पेट्रोल पंपों पर डकैती डाली। जनवरी-2020 में नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या कर सेल्टोस कार लूटने के बाद एनएच-9 पर अल्ट्रोज कार लूटी फिर मसूरी में सेल्टोस छोड़ दी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डेरा डाला, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से दूर निकल गया।