भाजपा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा जीवन में शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण

– वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा आॅनलाइन वर्चुअल एप्लीकेशन के जरिए शिक्षा के मंदिर से शिक्षकों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से ही पूजनीय रहा है। कोई उसे गुरु कहता है, कोई शिक्षक कहता है, कोई आचार्य कहता है, तो कोई अध्यापक या टीचर कहता है ये सभी शब्द एक ऐसे व्यक्ति को चित्रित करते हैं, जो सभी को ज्ञान देता है, सिखाता है और जिसका योगदान किसी भी देश या राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करना है। सही मायनो में कहा जाये तो एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी का जीवन गढ़ता है। शिक्षक ही समाज की आधारशिला है। एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा आॅनलाइन वर्चुअल एप्लीकेशन के जरिए शिक्षा के मंदिर से शिक्षकों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री नरेश बंसल ने माता-पिता को प्रथम गुरु के रूप से संबोधित किया। प्रो. अशोक मित्तल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। अंजुल अग्रवाल प्रो वाइस चांसलर एचआरआईटी यूनिवर्सिटी गाजियाबाद ने शिक्षक की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला। अतुल कुमार जैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की अहम भूमिका है। शिक्षक ही राष्ट्र के निमार्ता हैं। संस्कृति यूनिवर्सिटी के चांसलर सचिन गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।। डॉ. उमाशंकर गोयल ने कहा कि मैंने पूरा जीवन शिक्षक के बतौर जिया है और भविष्य में भी शिक्षक ही रहूंगा। मेजर सुशील गोयल ने कहा कि मैं आर्मी के बाद शिक्षा के क्षेत्र में इसलिए आया ताकि समाज की सेवा शिक्षा के माध्यम से कर सकूं। नानक चंद गोयल संरक्षक वैश्य अग्रवाल परिवार ने कहा के शिक्षा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। चेयरमैन अनिल अग्रवाल सांवरिया ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। रजनीश बंसल, सुनील वार्ष्णेय, सीमा गोयल, प्रदीप गुप्ता, डॉ. सपना बंसल, महेंद्र कुमार अग्रवाल चेयरमैन सुंदरदीप ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशन, एकेजी कॉलेज के चेयरमैन राकेश गर्ग, आनंद प्रकाश चेयरमैन हाइटेक इंस्टीट्यूट ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, प्रदीप आर्य, शिवकुमार गुप्ता, रमा गुप्ता, सीमा गोयल, राजेंद्र पाल गुप्ता, नरेश जिंदल, आशुतोष सिंघल, महानंद अग्रवाल, हेमंत सिंघल, डॉ. सौरभ गुप्ता, नितिन जैन, विजय गर्ग आर्य, राकेश गर्ग आर्य आदि मौजूद रहे।