मतगणना में दोगुने दामों में तस्करी के लिए खरीदा था शराब पहुंचा जेल 

गौतमबुद्ध नगर। नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण के साथ ही निष्पक्ष तरीके से संपन्न हों, इसके लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं। नगर निकाय चुनाव को लेकर किसी प्रकार का बवाल न हो, इसको लेकर मतगणना से एक दिन पूर्व यानी 12 मई की शाम छह बजे से शराब की सभी दुकानें, जिसमें देशी, बीयर और अंग्रेजी शराब की दुकानें शामिल हैं, बंद कर दी गई। मतगणना के दिन दुकानें पूरे समय बंद रहेंगी। मतगणना के अगले दिन निर्धारित समय पर दुकानें खुलेंगी। विभाग की ओर से जिले भर में स्थित दुकान से बिकने वाली शराब की एक-एक बोतल का हिसाब लिया जाएगा। जिससे यह भी पता चल सकें कि बंदी के दिन किसी अनुज्ञापी ने चोरी-छिपे शराब की बिक्री तो नही की है। जिससे अवैध शराब की तस्करी को रोका जा सकें। इसी क्रम में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मतगणना से एक दिन पूर्व शुक्रवार शाम को जिले की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया था। जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की शराब की तस्करी न हो सकें। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो शराब की दुकान बंद होने से पहले ही लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर उसे मतगणना के दौरान तस्करी के लिए लेकर जा रहा था।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव 2023 के दौरान अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम ने बाइक पर 48 पव्वे ट्विन टावर देशी शराब यूपी मार्का लेकर जा रहे गजेंद्र नागर पुत्र हरिराम नागर निवासी सैनी सुनपुरा थाना इकोटेक 3 को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना इकोटेक 3 में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा गया।

आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर चेकिंग की जा रही थी। तभी चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। जिसका पीछा कर कुछ दूरी पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि नगर निकाय चुनाव के अंर्तगत शुक्रवार शाम को सभी दुकाने बंद हो गई थी, तो दुकान बंद होने से पहले शराब की पेटी दुकान से खरीदकर रख लिया। जिसे वह दुकान बंद होने के बाद दोगुने दामों में बेचने की फिराक में था। क्योंकि जिले में चुनाव को लेकर मतगणना होने तक शनिवार तक दुकाने बंद रहेगी और दुकानें अब रविवार को ही खुलेंगी। जिसका फायदा उठाने के लिए आरोपी शराब की तस्करी कर रहा था।