नरम पड़े किसान, पंजाब रूट पर रेल सेवा शुरू

फिलहाल 11 ट्रेनों का परिचालन पटरी पर

नई दिल्ली। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण प्रभावित रेल सेवा अब पटरी पर आ गई है। रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया है। पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) ने 11 आउट-स्टेशन ट्रेनों को पुन: प्रारंभ कर दिया है। इससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिल सकेगी। पश्चिम रेलवे के मुताबिक 4 रद्द ट्रेनें और 7 अल्प-दूरी पर रोकी जाने वाली ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं। यात्री अब इन ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। पंजाब में नए कृषि विधेयकों के खिलाफ विगत 24 सितंबर से किसानों ने आंदोलन छेड़ रखा था। नाराज किसान निरंतर रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। नतीजन ट्रेन सेवाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। रेलवे ने 21 नवम्बर को कहा था कि पंजाब में मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों को पुन: शुरू किया जाएगा, क्योंकि किसानों ने सेवाओं की अनुमति देने का फैसला किया है। राज्य सरकार का कहना है कि रेल पटरियों पर अब कोई अवरोधक नहीं है। किसान आंदोलन के कारण प्रभावित पश्चिम रेलवे की कुछ स्पेशल ट्रेनें जिन्हें रद्द/शॉर्ट टर्मिनेटेड/शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया था, उन्हें पुन: बहाल कर दिया गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान संगठनों ने सोमवार से 15 दिन के लिए यात्री ट्रेनों को रोकने का कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला लिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि यदि सरकार किसानों के मुद्दों का समाधान निकालने में विफल रही तो वह दोबारा टे्रन सेवा को बाधित कर देंगे। पंजाब में 24 सितंबर से ट्रेन सेवाएं बाधित हैं। किसानों ने मालगाड़ियों की आवाजाही हेतु सहमति दी थी, मगर रेलवे ने मालगाडिय़ों को पुन: चलाने से इनकार कर दिया था। रेलवे ने कहा था कि वह मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों दोनों का संचालन करेगा अथवा किसी को भी नहीं चलाएगा। वहीं, ट्रेन सेवा बहाल होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है।