दौलतमंद बिल गेट्स को एलन मस्क ने पछाड़ा

दुनिया के दूसरे सबसे रईस बने टेस्ला संस्थापक

नई दिल्ली। नामचीन टेस्ला इंक और स्पेस एक्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने नई उपलब्धि प्राप्त की है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ वह दुनिया के दूसरे नंबर के रईस बन गए हैं। एलन मस्क की नेटवर्थ में एकाएक वृद्धि हुई है। 49 साल के मस्क की नेटवर्थ बढ़कर अब 127.9 अरब डॉलर हो गई है। टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल होने के कारण मस्क की नेटवर्थ में भी उछाल आया है। जानकारों के मुताबिक टेस्ला की मार्केट वैल्यू बढ़कर 491 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। एलन मस्क ने इस साल अपनी नेटवर्थ में लगभग 100.3 अरब डॉलर जोड़े हैं। इस उपलब्धि के कारण मस्क ने दौलत के मामले में बिल गेट्स को पीछे कर दिया है। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार जनवरी में अमीरों की रैंकिंग में एलन मस्क 35वें स्थान पर थे, मगर अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पिछले 11 माह के भीतर मस्क की किस्मत ने उनका भरपूर साथ दिया है। कोरोना काल में दुनियाभर की अर्थव्यवस्था चरमराने के बावजूद मस्क पर लक्ष्मी मेहरबानी बनी हुई है। इस साल अब तक सबसे ज्यादा एलन मस्क की संपत्ति में तेजी आई है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक शनिवार को 183 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर और 128 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर थे। जहां अब एलन मस्क आ गए हैं। 105 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ड चौथे नंबर पर और 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग पांचवें नंबर पर हैं। बिल गेट्स का दूसरे नंबर पर आना भी दूसरी घटना है। बिल गेट्स इसके पहले कई साल तक नंबर एक पर बने थे, मगर एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस के 2017 में नंबर एक पर आने के बाद बिल गेट्स दूसरे पायदान पर आ गए। गेट्स ने काफी दान किया है। नतीजन उनकी नेटवर्थ में और कमी आई है। बिल ने साल 2006 से अब तक गेट्स फाउंडेशन को 27 अरब डॉलर का दान किया है।