राम के भारत में रावण की लंका से महंगा पेट्रोल

भाजपा नेता स्वामी का अनोखे अंदाज में कटाक्ष

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते मूल्य में कमी नहीं आ पाई है। इसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ रहा है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को विपक्ष के साथ-साथ अब अपनों का भी विरोध झेलना पड़ रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों पर एक बार फिर सरकार की आलोचना की है। सोशल मीडिया पर स्वामी का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत में पेट्रोल के मूल्य की तुलना श्रीलंका और नेपाल के पेट्रोल मूल्य से की है। उन्होंने ट्वीट किया कि रावण की लंका में पेट्रोल 51 रुपए प्रति लीटर है। सीता जी के नेपाल में पेट्रोल 53 रुपए प्रति लीटर है। श्रीराम के भारत में पेट्रोल 93 रुपए प्रति लीटर है। सनद रहे कि देश में पिछले 3 तीन दिन में पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। दिल्ली में इन दिनों पेट्रोल के दाम 86 रुपए प्रति लीटर के पार हैं। जबकि डीजल के दाम 76 रुपए से अधिक हैं। मुंबई में इनकी कीमत और ज्यादा है। उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में कटौती की, मगर सैस भी लगा दिया। आम बजट 2021-22 में वित्त मंत्री ने कृषि अवसंरचना विकास उपकर लगाया और उत्पाद शुल्क में उतनी ही कटौती कर दी। इसका खामियाजा राज्यों को भुगतना पड़ेगा। केंद्र सरकार को उपकर राज्यों के साथ साझा नहीं करना पड़ेगा। जबकि उत्पाद शुल्क को साझा करना पड़ता है। वित्त मंत्री ने आम बजट में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपए और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपए के कृषि उपकर का प्रस्ताव भी किया। हालांकिए इतनी राशि उत्पाद शुल्क के रूप में घटाकर इस वृद्धि को समायोजित किया जाएगा। इस वक्त पेट्रोल पर बुनियादी उत्पाद शुल्क (बीईडी) 2.98 रुपए प्रति लीटर है और 12 रुपए प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) और 18 रुपए प्रति लीटर की दर से सड़क तथा अवसंरचना उपकर लिया जाता है।