डील : भारत को जल्द मिलेगा ताकतवर योद्धा

अमेरिका से आएगा अत्याधुनिक युद्धक विमान

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को जल्द बेहद ताकतवर योद्धा मिल जाएगा। अमेरिका का सबसे अत्याधुनिक युद्धक विमान एफ-15 ईएक्स निकट भविष्य में भारतीय वायुसेना के बेड़े की शोभा बढ़ाता नजर आएगा। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस डील को मंजूरी दे दी है। युद्धक विमान एफ-15 ईएक्स ढेरों खूबियों से भरा है। इसे खरीदने के लिए काफी समय से भारत और अमेरिका के बीच वार्ता चल रही थी। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अत्याधुनिक युद्धक विमान एफ-15 ईएक्स भारत को देने की अनुमति प्रदान कर दी है। बोइंग इंटरनेशनल सेल्स एंड इंडस्ट्रीयल पार्टनरशिप्स की उपाध्यक्ष मारिया एच लैने ने इस बात की तस्दीक की है। मारिया एच लैने ने बताया कि भारत और अमेरिका की सरकार के मध्य चर्चा हुई। दोनों देशों की वायु सेनाओं ने एफ-15 ईएक्स के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार ने भारत को एफ-15ईएक्स विमान देने के लाइसेंस संबंधी अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। बोइंग ने अपने बयान में कहा कि अगले सप्ताह बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2021 शुरू हो रहा है। इस दौरान एफ-15 ईएक्स विमान को प्रदर्शित किया जाएगा। बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा यह एयर शो आयोजित होने जा रहा है। इस एयर शो में अमेरिकी बमवर्षक विमान बी-1बी लांसर भी दर्शकों का रोमांच बढ़ाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक एफ-15 ईएक्स विमान एफ-15 विमानों की सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है। यह बहुउद्देश्यीय विमान प्रत्येक मौसम में हमला करने में सक्षम है। दिन हो या रात हर समय उड़ान भरने और दुश्मन को निशाना बनाने की कम्बैट क्षमताओं से लैस है। सनद रहे कि इसके पहले भारतीय वायुसेना को फ्रांस से राफेल विमान मिल चुके हैं। राफेल की खूबी से पूरी दुनिया वाकिफ है। अमेरिका से युद्धक विमान एफ-15 ईएक्स मिलने से वायुसेना की ताकत में और ज्यादा इजाफा हो सकेगा।