राजस्थान के राज्यपाल से मिलकर तरुण मिश्र ने ब्राह्मण बोर्ड के गठन में हो रही देरी को लेकर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

परिसीमन के नाम पर ब्राह्मण मतों को बांटने का आरोप

 जयपुर। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित तरुण मिश्रा ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से जयपुर के राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान पंडित मिश्रा ने राज्यपाल को अवगत कराया कि जिन प्रांतों में चुनाव हो रहा है, जैसे पंचायत, नगर निगम चुनाव, कहीं न कहीं परिसीमन के नाम पर ब्राह्मण मतदाताओं को छिन्न-भिन्न कर बांटा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी यह स्थिति देखने को मिल रही है।

उन्होंने कहा कि सवैधानिक पदों पर जो लोग मौजूद हैं, वह इस चीज का ख्याल क्यों नहीं रखते हैं। सिर्फ हर चीज में राजनीति की जरूरत नहीं है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि यहां पर ब्राह्मण बोर्ड का गठन किया जाएगा। लेकिन अब मुख्यमंत्री अपने किए वायदें से मुकरते दिख रहे हैं। इस पर ध्यान देना जरूरी है। इसके अलावा किसान आंदोलन में चल रही राजनीति को लेकर राज्यपाल के साथ चर्चा की गई। संवैधनिक पद पर जो लोग मौजूद हैं, उन्हें भी इस मामले में अपनी राय रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम एवं बारिश में किसान सड़क पर हैं, लेकिन इस पर लोग उन्हें सहारा देने की बजाए राजनीति करते नजर आ रहे हैं। किसानों को सड़कों पर लाकर उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। सिर्फ राजनीति के नाम पर इनका इस्तेमाल किया गया है और उन्हें समझाने में कोई भी बुद्धिजीवी व्यक्ति सामने नहीं आ रहा है, न सरकार न अन्य लोग।