स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शौचालयों का निरीक्षण जारी

अव्यस्था मिलने पर जोनल प्रभारी की होगी जिम्मेदारी

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा प्रत्येक जोन में शौचालयों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करा दिया गया है। इसके उपरांत म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में शौचालयों के सभी पैरामीटर्स पूर्ण करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। म्युनिसिपल कमिश्रर ने कहा अगर किसी शौचालय में आम लोगों को सुविधा नहीं मिली या शिकायत पाई गई तो उसकी जिम्म्ेदारी जोनल प्रभारियों की होगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों का साफ होना जरूरी है। शौचालयों में मेल-फीमेल व दिव्यांग के साईनेज, दिव्यांग सीट के अनुसार उपकरण, डस्टबिन सॉप, डिस्पेंसर, एयर फ्रेशनर, फीडबैक मशीन, क्लीनर रोस्टर, लाइटिंग, केयरटेकर, सफाई के सभी उपकरण, इंसीनरेटर, सैनेटरी वेंडिंग मशीन व अन्य सुविधाएं स्वच्छ सर्वेक्षण मिशन के अंतर्गत पूर्ण करने हेतु म्युनिसिपल कमिश्रर द्वारा मौके पर पहुंच कर योजना बनाकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। प्रत्येक जोन में जोनल प्रभारियों के साथ-साथ सुपर जोनल प्रभारी भी अधिकारियों के बीच से बनाए गए हैं, जिनकी ड्यूटी अलग-अलग जोन में लगाई गई है तथा सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर निश्चित समय में कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसबीएम नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार,पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.अनुज कुमार सिंह,कविनगर जोनल प्रभारी हरिकृष्ण गुप्ता, सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे।