सरकारी अस्पताल में भीषण आग से कोहराम

10 नवजात शिशुओं की मौत, जांच के आदेश

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकारी अस्पताल में ह्दयविदारक घटना प्रकाश में आई है। वहां भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इसके चलते कई घंटे तक कोहराम मचा रहा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच डिप्टी सीएम ने प्रत्येक अस्पताल के शिशु वार्ड में सेफ्टी ऑडिट के निर्देश भी दिए हैं। उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे सरकारी अस्पताल में भीषण आग लग गई। हादसे में वहां भर्ती 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। 7 शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। भंडारा के जिलाधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच तकनीकी समिति को सौंपी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। जबकि डिप्टी सीएम ने सभी अस्पतालों में शिशु वार्ड की सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दिए हैं। उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र के भंडारा में अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मौत से गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने इस हृदय विदारक हादसे में अपनी नवजात संतान खोने वाले परिवारों के प्रति भी संवेदना प्रकट की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जाहिर कर मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना और हादसे पर दुख जताया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।