Transfer – जीडीए, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग में थोक के भाव तबादले

Transfer – जीडीए और नगर निगम के कई अधिकारियों का तबादला हो गया है। इससे दोनों विभागों में खलबली मची है। उप्र शासन ने थोक के भाव अधिकारियों के तबादले किए हैं। जीडीए में पिछले 3 साल से ज्यादा समय से तैनात वित्त नियंत्रक सूबेदार सिंह को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में भेजा गया है। इनकी जगह एलडीए में तैनात अशोक कुमार वाजपेयी को जीडीए में फाइनेंस कंट्रोलर नियुक्त किया गया है। उधर, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार का तबादला मेरठ नगर निगम में किया गया। नगर निगम के लेखाधिकारी अरूण कुमार मिश्रा को मुरादाबाद नगर निगम, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान को वाराणसी नगर निगम में भेजा गया है।

गाजियाबाद। जीडीए और नगर निगम के कई अधिकारियों का Transfer किया गया है। इससे दोनों विभागों में खलबली मची है। उप्र शासन ने थोक के भाव अधिकारियों के Transfer किए हैं। जीडीए में पिछले 3 साल से ज्यादा समय से तैनात वित्त नियंत्रक सूबेदार सिंह को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में भेजा गया है। इनकी जगह एलडीए में तैनात अशोक कुमार वाजपेयी को जीडीए में फाइनेंस कंट्रोलर नियुक्त किया गया है। उधर, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार का Transfer मेरठ नगर निगम में किया गया। नगर निगम के लेखाधिकारी अरूण कुमार मिश्रा को मुरादाबाद नगर निगम, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान को वाराणसी नगर निगम में भेजा गया है। नगर निगम के मुख्य नगर लेखा परीक्षक अरूण कुमार सिंह का नगर निगम फिरोजाबाद Transfer किया गया।

यह भी पढ़े – upsc exam – फेल होने पर इंजीनियर ने जान दी

ghaziabad-nagar-nigam

अवर अभियंता (सिविल) योगेश कुमार को नगर पालिका परिषद देवबंद सहारनपुर, कपिल मोहन को नगर पालिका परिषद बुलंदशहर, राजस्व निरीक्षक बीर सिंह को नगर निगम आगरा, टैक्स अधीक्षक ओमप्रकाश को नगर निगम कानपुर में Transfer किया गया है। शासन ने लेखाधिकारी के रूप में राजेश कुमार गौतम, अधिशासी अभियंता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, आगरा विकास प्राधिकरण में तैनात चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार चौधरी को नगर निगम का चीफ इंजीनियर बनाया है। नगर निगम प्रयागराज में तैनात ज्येष्ठ लेखा परीक्षक रोहिताश्व शुक्ल, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक विमल कांत सिंह, मुख्य नगर लेखा परीक्षक विवेक सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नरेश कुमार को नगर निगम गाजियाबाद में Transfer मिला है। अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार, लेखाधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान ने गाजियाबाद में तैनाती के दौरान शहर में बेहतर तरीके से विकास कार्य कराने में भरपूर सहयोग दिया।

यह भी पढ़े – BJP – पूर्व MLC ने नेताजी को पीटा, आईसीयू में भर्ती, मंत्री और सांसद की मौजूदगी में हुई घटना

अपर सचिव को नोडल अधिकारी प्रवर्तन का प्रभार
जीडीए सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई न करने और शिकायतों के कारण नोडल अधिकारी प्रवर्तन का कार्यभार अब अपर सचिव सीपी त्रिपाठी को सौंपा गया है। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश ने ओएसडी सुशील कुमार चौबे की जगह नोडल अधिकारी प्रवर्तन का कार्यभार अपर सचिव सीपी त्रिपाठी को सौंप दिया। जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि अपर सचिव एवं नोडल अधिकारी प्रवर्तन नियमित रूप से अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, सीलिंग, शमन एवं लंबित संपूर्ण प्रमाण पत्र आवेदन,आरडब्ल्यूए आदि की समीक्षा कर रिपोर्ट उपाध्यक्ष एवं सचिव को भेजेंगे। नोडल अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अवैध निर्माण और विकास कार्यों को लेकर शिकायत प्राप्त होने पर अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। किसी भी रूप में अवैध निर्माण न होने दिया जाए। अवैध निर्माण से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर संंबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े – Madan Sweets – रेस्टोरेंट में हुआ कांड, वीडियो वायरल

सीएमओ का भी Transfer
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का भी Transfer हो गया है। उन्हें सहारनपुर मंडल का संयुक्त निदेशक (जेडी) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण बनाया गया है। इनकी जगह डॉ. भवतोष शंखधर को गाजियाबाद का नया सीएमओ बनाया गया है। डॉ. भवतोष शंखधर अभी तक जनपद बुलंदशहर में सीएमओ के पद पर तैनात थे। इनके अलावा सीएमओ आॅफिस में तैनात 8 बाबुओं के भी Transfer किए गए हैं। इनमें संगीत शर्मा को मुरादाबाद, दीपू शर्मा अमरोहा, बृजेश कुमार को मुरादाबाद, ओमप्रकाश को बिजनौर, आशीष कुमार शर्मा को अमरोहा, कनिष्ठ सहायक वेदप्रकाश को बिजनौर, लीना बिष्ट देवरिया, स्टोर कीपर जगदीश प्रसाद को मुरादाबाद भेजा गया है। इनकी जगह विनोद कुमार तिवारी, रेनू खरे, विशाल मालवीय, अमित कुमार सिंह, बृजेश कुमार, दिंगबर नाथ को तैनात किया गया।