यूके की कंपनियां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में करेगी बंपर निवेश इनोवेशन सेंटर विद ओसीआई स्थापित करने के लिए एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में रविवार को यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री सेशन के दौरान यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश को लेकर कई बड़े एमओयू पर साइन हुए। इंडियन पार्टनरशिप फोरम लंदन (यूके) के प्रेसिडेंट डॉ. मोहन कोल, प्रेसिडेंट द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ यमुना सिटी क्षेत्र में इनोवेशन सेंटर विद ओसीआई स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में रविवार को यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री सेशन के दौरान यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश को लेकर कई बड़े एमओयू पर साइन हुए। इंडियन पार्टनरशिप फोरम लंदन (यूके) के प्रेसिडेंट डॉ. मोहन कोल, प्रेसिडेंट द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ यमुना सिटी क्षेत्र में इनोवेशन सेंटर विद ओसीआई स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किया। एमओयू के तहत 4000 करोड़ रुपए का निवेश होगा और इन निवेश से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 20 हजार से अधिक नए रोजगार का सृजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की उपस्थिति में यूके के साथ किए गए 7 एमओयू धारक कंपनियों के प्रतिनिधियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। यह सभी एमओयू यूके (ब्रिटेन) में इंडियन एम्बेसी से वेट कराकर इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गए।

कार्यक्रम में ग्रेट ब्रिटेन के दल का प्रतिनिधित्व ब्रिटिश सरकार के मिस्टिर फॉर डिफेंस प्रिक्योरमेंट एलेक्स चाक केसी एमपी ने किया। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के एसीईओ रविन्द्र सिंह, ओएसडी एवं निवेश सेल के प्रभारी शैलेन्द्र भाटिया, जीएम केके सिंह, स्टॉफ ऑफिसर टू सीईओ नन्दकिशोर सुंदरियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने सभी अथितियों को सम्मानित किया। आयोजक द्वारा अतिथियों को मोमेंटो भेंट की गई। लखनऊ में तीन दिनों तक चले यूपी ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट निवेश के लिहाल से काफी सफल रहा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यमुना प्राधिकरण तथा नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट परियोजना के अंतर्गत देश विदेश की नामी गिरामी कंपनियों ने विश्वास व्यक्त किया और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश को लेकर एमओयू पर साइन किये।

जेवर में जरूरी सुविधाओं एवं नेटवर्क करने के लिए भी एमओयू
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में आवश्यक सुविधाओं एवं नेटवर्क विकसित करने के लिए एसआईटीए ने भी एक एमओयू किया है। इससे पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में 80 एकड़ में मल्टी माडल कार्गो हब विकसित करने के लिए एयर इंडिया एसएटीएस से एमओयू हो चुका है। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि ने मल्टी माडल कार्गो हब के लिए कंपनी का चयन किया है। इसके विकास पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विकासकर्ता कंपनी के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि एयरपोर्ट पर मल्टी माडल लाजिस्टिक हब के विकास से उत्तर भारत में कार्गो व लाजिस्टिक उद्योग को और गति मिलेगी।

यमुना प्राधिकरण के स्टॉल पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ मंत्री
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडवीय उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ रविवार को यमुना प्राधिकरण के स्टॉल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने प्राधिकरण के स्टॉल का भ्रमण किया और वहां पर रखे एयरपोर्ट के मॉडल को लेकर जानकारी ली। स्वास्थ मंत्री ने एयरपोर्ट के निर्माण के पश्चात क्षेत्र में होने वाले प्रमुख बदलाव व विकास के बारे में भी जानकारी ली। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री और उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। द्वारा माननीय मंत्रीगण का स्वागत किया गया तथा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण कि गतिविधियों से अवगत कराया गया।