घर को बनाया शराब तस्करी का अड्डा, गड्ढा खोदकर छिपाकर रखीं थी हरियाणा की शराब

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्कर कितने शातिर हैं। इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि तस्कर मुनाफा कमाने के लिए हरियाणा से शराब की तस्करी तो कर ही रहे हैं।
साथ ही पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए तस्करी के लिए लाई गई शराब को जमीन में गड्ढा खोदकर नीचे छिपा दिया। तस्कर ने जमीन के गड्ढे को ही अपना ठिकाना बनाया हुआ था। उस गड्ढे के ऊपर तस्कर ने भूसा भरा हुआ था। जब कि कहीं से शराब की डिमांड होती तो जमीन के गड्ढे को खोदकर शराब को निकलता और बेच देता। मगर उसकी यह तरकीब भी ज्यादा दिन नही चली।

आबकारी विभाग के मुखबिर तंत्र के चलते तस्कर अवैध शराब समेत पकड़ा गया। पहले तो दबिश में आबकारी विभाग की टीम भी धोखा खा गई। क्योंकि जो जानकारी उन्हें मिली थी, उस जानकारी के अनुसार उस घर मे भूसा भरा हुआ था। टीम ने जब कमरे में रखें भूसे को हटाया तो पहले कुछ बरामद नहीं हुआ। टीम ने जब कमरें की गहनता से जांच की तो कमरें में कुछ ईंटे ऊखड़ी हुई मिली। शक होने पर ईंट को हटाकर देखा गया तो तस्कर ने जमीन को खोदकर ही उसमें गड्ढा बनाया हुआ था। गड्ढे में से टीम को हरियाणा शराब की खेप बरामद हुई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि लोनी क्षेत्र में एक तस्कर हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, राकेश त्रिपाठी की दो टीमें तैयार की गई। दोनों टीम द्वारा रविवार देर शाम को पूजा कॉलोनी, ख़ुशी वाटिका, राहुल गार्डन आदि स्थानों पर दबिश दी गई। एक टीम ने तस्करी करने वाले स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई की तो दुसरी टीम ने घर पहुंचकर दबिश दी। पहली टीम को घर पर दबिश के दौरान 10 पेटी (500 पव्वे) बरामद मिला। जो कि घर के अंदर छिपाकर रखी हुई थी। वहीं दुसरी टीम ने शराब तस्करी किए जा रहे बताए गये स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई की तो उस स्थान पर भूसें के सिवा कुछ नहीं मिला। भूसा हटाकर देखा गया तो कुछ भी नही मिला। मगर कमरे के अंदर कुछ ईंट ऊखड़ी हुई पड़ी मिली। जब टीम ने ईंट हटाना शुरु किया तो उसमें गड्ढा दिखाई दिया। जहां से करीब 117 पव्वे बरामद किए गये। आरोपी तस्कर विनय पुत्र विनोद ने हरियाणा से शराब के पव्वे को लाकर गड्ढे में छिपाया हुआ था। बरामद शराब की कीमत करीब 45 हजार रुपए हैं।

पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है। जिसने घर में बने भूसे के कमरे में ही गड्डा खोदकर ही छोटा शराब का गोदाम बनाया हुआ था। आरोपी पिछले काफी समय से शराब तस्करी का कारोबार कर रहा हैं। जिसके खिलाफ ट्रोनिका सिटी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए घर अंदर गड्ढा खोदकर शराब छिपाकर रखता था। जब भी कोई मुखबरी करता तो और जांच होती तो सामान्य तौर पर पुलिस को कुछ नही मिलता था।