विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर करते थे ठगी हजारों लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

गाजियाबाद। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले 6 शातिर ठगों को साइबर सैल टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी अब तक हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है।
एडीसीपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि साइबर सैल प्रभारी अनिल यादव की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर विनय नेगी पुत्र विनोद नेगी, देवेश पुत्र श्यामबिहारी, अजय पुत्र सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप त्यागी पुत्र बिजेन्द्र त्यागी, गौरव श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्रीवास्तव, अंकुर सिंह अभिषेक सिंह पुत्र विजय सिंह को शालीमार गार्डन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 5 डाटा शीट, 1 कार वैगनआर बरामद किया गया।

पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि बेरोजगार एवं नौकरीपेशा लोगों का डाटा निकालकर उन्हें फोन कर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और उनका रिज्यूम मंगाकर उन्हें दुसरे नंबर से फोन कर नौकरी के नाम पर फाइल चार्ज जैसी कई प्रक्रिया बताकर उनसे खातों में रुपए मंगवाते थे। लोगों को शक न हो इसके लिए उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर एवं वीजा भेजते थे। यह सब देख लोगों को विश्वास हो जाता था। प्रत्येक व्यक्ति से 50 हजार से 1 लाख रुपए नौकरी के नाम पर वसूल करते थे। आरोपी पिछले कई वर्षों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। जो कि अब हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके है।