19 लाख कार्डधारकों को 31 दिसंबर तक मिलेेगा नि:शुल्क राशन: डॉ. सीमा चौधरी

गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के पात्र राशनकार्ड धारक लाभार्थियों को 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक पूरे एक साल नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद अब जिले में पात्र लाभार्थियों को नि: शुल्क राशन मिल सकेगा। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी ने बताया कि केेंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद जनपद के करीब 19 लाख लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन एक साल तक मिल सकेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत गरीब लाभार्थियों के बोझ को कम करने और राष्ट्रीय एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने नि:शुल्क राशन बांटने की घोषणा की हैं। नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने की गई घोषणा से अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के पात्र लाभार्थियों को नए साल का यह तोहफा दिया गया।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 1 जनवरी से 31 दिसंबर-2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को चावल व गेहूं राशन डीलर दुकानों से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। वन नेशन-वन कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को भी पोर्टेबिलिटी के तहत 31 दिसंबर तक नि:शुल्क राशन वितरित किया जाएगा। उन्होंने सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए कि इंट्रीग्रेट सिस्टम के माध्यम से आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। शिकायत निवारण के संबंध में कॉल सेंटर व टोल फ्री नंबर-1967 एवं 18001800150 पर शिकायत आने के बाद उनका निस्तारण किया जाए। अगर शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया तो शिकायत पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित तारीख पर सभी राशन डीलरों द्वारा नि: शुल्क राशन का वितरण कराया जाएगा। वहीं, जिले में अभी मार्च तक नवंबर और दिसंबर तक राशन ही कार्डधारकों को वितरित किया जा रहा है। मार्च के बाद जनवरी का नि: शुल्क राशन कार्डधारकों को मिल सकेगा।