लोनी में भारत जोड़ो यात्रा में पुलिस आयुक्त समेत फोर्स रही मुस्तैद

गाजियाबाद। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी की मंगलवार को लोनी में भारत जोड़ो यात्रा को सकुशल बागपत की ओर रवाना किए जाने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा स्वयं एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा एवं पुलिस फोर्स के साथ चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से नजर आए। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई लोनी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सड़क से लेकर रूट पर तैनात किया गया था। वहीं, ड्रेान कैमरों से भी निगरानी की गई, पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा पीएसी के जवानों को भी जगह-जगह तैनात किया गया था।

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी और डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। छिटपुट घटना को छोड़कर यात्रा सकुशल लोनी से बागपत के लिए रवाना हुई। इससे पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली। सुबह करीब 8 बजे से ही लोनी को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ लोनी बॉर्डर से लेकर मंडेाला बॉर्डर तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर अतिक्रमण को हटवा दिया था। चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र जवान एवं इंस्पेक्टर, दारोगा, महिला इंस्पेक्टर से लेकर दारोगा, पुलिसकर्मी एवं एलआईयू भी पूरे रूट पर सर्तक नजर बनाए रखे। भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर लोनी में रूट डायवर्ट कर दिया गया था।सुबह से ही रूट डायवर्ट होने से वाहन स्वामियों को दूसरे रूटों से निकाला गया।