जिले में 9 पुरुषों ने दिखाई समझदारी, नसबंदी अपनाकर परिवार नियोजन में की भागीदारी

– शासन के निर्देश पर एक सप्ताह और बढ़ाया गया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

गाजियाबाद। 21 नवंबर से शुरू हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के दौरान जनपद में अब तक नौ पुरुष समझदारी दिखा चुके हैं। इन्होंने परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाते हुए स्वेच्छा से नसबंदी कराई है। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने पखवाड़ा में अच्छा कार्य करने वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों (एमओआईसी) की पीठ थपथपाई है। उन्होंने बताया शासन स्तर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है। 21 नवंबर को शुरू हुआ पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अब 11 दिसंबर तक चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी चिकित्सा इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक लोगों तक परिवार नियोजन के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी पहुंचातें हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम अपनाने के लिए प्रेरित करें।

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया शासन स्तर पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है। अब पखवाड़ा का आयोजन 11 दिसंबर तक होगा। उन्होंने बताया पहले चरण में 21 से 27 नवंबर तक मोबेलाइजेशन और दूसरे चरण में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा प्रदायगी सप्ताह मनाया गया। सेवा प्रदायगी सप्ताह का विस्तार करते हुए एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। सभी चिकित्सा इकाइयों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि सेवा प्रदायगी चरण 11 दिसंबर तक जारी रहेगा।

विस्तारित चरण में सभी चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही एमओआईसी को निर्देशित किया गया है कि इस दौरान परिवार पूरा कर चुके अधिक से अधिक दंपत्ति को परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित करें। सीएमओ ने बताया जनपद में पखवाड़े के दौरान अब तक नौ पुरुषों और 322 महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी कराई है।